Lok Sabha Election: कहीं हिंसा, कहीं ईवीएम में गड़बड़ी, राउंड-6 की 58 सीटों पर 59% वोटिंग, बंगाल ने दिखाया दम
Advertisement
trendingNow12263928

Lok Sabha Election: कहीं हिंसा, कहीं ईवीएम में गड़बड़ी, राउंड-6 की 58 सीटों पर 59% वोटिंग, बंगाल ने दिखाया दम

Lok Sabha Election Phase 6: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश के मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. छठे चरण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस जयशंकर, क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने वोट किया.

Lok Sabha Election: कहीं हिंसा, कहीं ईवीएम में गड़बड़ी, राउंड-6 की 58 सीटों पर 59% वोटिंग, बंगाल ने दिखाया दम

Lok Sabha Election Phase 6: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश के मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. छठे चरण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस जयशंकर, क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने वोट किया. चुनाव आयोग के शाम 7 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 59.06 प्रतिशत मतदान हुआ. दिल्ली में 54.48 प्रतिशत और सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 78.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड तोड़ मतदान

निर्वाचन आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 78.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 52.28 प्रतिशत मतदान हुआ. राष्ट्रीय राजधानी में शाम 5 बजे तक 54.48% मतदान हुआ. आइये आपको आज हुए मतदान के राज्यवार आंकड़ों के बारे में बताते हैं...

कहां कितना मतदान हुआ?

बिहार: 53.30%
हरियाणा: 58.37%
जम्मू और कश्मीर: 52.28%
झारखंड: 62.74%
दिल्ली: 54.48%
ओडिशा: 60.07%
उत्तर प्रदेश: 54.03%
पश्चिम बंगाल: 78.19%

ओडिशा में मतदान प्रतिशत

ओडिशा में लोकसभा की छह सीट और 42 विधानसभा सीट के लिए शाम पांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान हुए. अधिकारियों ने बताया कि संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, भुवनेश्वर और पुरी लोकसभा सीट के साथ ही इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाली 42 विधानसभा सीट के लिए मतदान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे तक 94.48 लाख से अधिक मतदाताओं में से 59.60 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 65.91 प्रतिशत मतदान संबलपुर लोकसभा सीट पर हुआ. उन्होंने बताया कि इसके बाद क्योंझर (62.43 प्रतिशत), पुरी (61.17 प्रतिशत), ढेंकनाल (60.88 प्रतिशत), कटक (54.36 प्रतिशत) और भुवनेश्वर (53.54 प्रतिशत) में मतदान हुआ.

पश्चिम बंगाल में हिंसा के साथ जमकर पड़े वोट

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत पश्चिम बंगाल के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को शाम पांच बजे तक 77.99 प्रतिशत मतदान हुआ. तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था, जो शाम छह बजे तक चला. राज्य में कई जगह हिंसक झड़प भी सामने आई. अधिकारी ने बताया कि बिष्णुपुर (आरक्षित) सीट पर सबसे अधिक 81.47 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद तमलुक में 79.79 प्रतिशत, झाड़ग्राम (आरक्षित) में 79.68 प्रतिशत, घाटल में 78.92 प्रतिशत, मेदिनीपुर में 77.57 प्रतिशत, बांकुड़ा में 76.79 प्रतिशत, कांथी में 75.66 प्रतिशत और पुरुलिया में 74.09 प्रतिशत मतदान हुआ.

दिल्ली में शाम पांच बजे तक 53.73 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट पर शनिवार को शाम पांच बजे तक 53.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. दिल्ली में 2019 के आम चुनाव में 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ था, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा की सभी सात सीट पर जीत दर्ज की थी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने बताया कि शाम पांच बजे तक 53.73 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक 57.97 प्रतिशत मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हुआ जबकि नयी दिल्ली सीट पर सबसे कम 50.44 प्रतिशत मतदान हुआ. चांदनी चौक में 53.27 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 53.69 प्रतिशत, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 53.17 प्रतिशत, पश्चिम दिल्ली में 54.15 प्रतिशत और दक्षिण दिल्ली में 51.84 प्रतिशत मतदान हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वालों में शामिल थे.

बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर 55.45 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटों के करीब 1.5 करोड़ मतदाताओं में से करीब 55.45 प्रतिशत ने शनिवार की शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच.आर. श्रीनिवास ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के आठ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों - वाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में शनिवार की शाम छह बजे तक सम्पन्न मतदान के दौरान करीब 55.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. श्रीनिवास ने बताया कि इन आठ लोकसभा सीटों - वाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में शाम छह बजे तक क्रमशः 58.25 प्रतिशत, 59.75 प्रतिशत, 57.30 प्रतिशत, 56.30 प्रतिशत, 58.50 प्रतिशत, 50.70 प्रतिशत, 52.50 प्रतिशत और 51.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 51.35 प्रतिशत मतदान

जम्मू कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 18.36 लाख मतदाताओं में से 51 प्रतिशत से अधिक ने शनिवार शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जिससे निर्वाचन क्षेत्र में 28 वर्षों से अधिक के मतदान प्रतिशत का रिकार्ड टूट गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यहां बताया, ‘‘शाम पांच बजे तक अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 51.35 प्रतिशत मतदान हुआ.’’ अधिकारियों ने बताया कि राजौरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 67.09 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि नौशेरा में 65.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि अनंतनाग, अनंतनाग-पश्चिम और कुलगाम विधानसभा क्षेत्र ऐसे तीन इलाके हैं जहां अब तक 35 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज किया गया है.

लोकसभा चुनाव: हरियाणा में शाम पांच बजे तक 55.93 प्रतिशत मतदान

हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर शनिवार को शाम पांच बजे तक 55.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया, लेकिन मतदान का आंकड़ा बढ़ने का अनुमान है, क्योंकि कई लोग कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत 70 फीसदी रहा था. करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ, जहां से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मैदान में हैं. उनके पूर्ववर्ती मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के कारण उपचुनाव हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि अपराह्न तीन बजे तक विधानसभा सीट पर 41 प्रतिशत मतदान हुआ.

झारखंड में शाम पांच बजे तक 61.41 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत झारखंड में शनिवार को चार लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 61.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था, जो शाम पांच बजे तक चला. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. गिरिडीह में सबसे अधिक 64.75 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद जमशेदपुर में 64.30 प्रतिशत, धनबाद में 58.90 प्रतिशत और रांची में 58.73 मतदान दर्ज किया गया.

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर पांच बजे तक 52 प्रतिशत से अधिक मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शनिवार शाम पांच बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रदेश की 14 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. छठे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक इलाहाबाद में 49. 30 प्रतिशत, अंबेडकरनगर में 59.30 प्रतिशत, आजमगढ़ में 54.20 प्रतिशत, बस्ती में 55.03 प्रतिशत, भदोही में 50.67 प्रतिशत, डुमरियागंज में 50.62 प्रतिशत, जौनपुर में 52.65 प्रतिशत, लालगंज में 52.86 प्रतिशत, मछलीशहर में 52.10 प्रतिशत, फूलपुर में 46.80 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 49.65 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 51.11 प्रतिशत, श्रावस्ती में 50.72 प्रतिशत और सुलतानपुर में 53.60 प्रतिशत मतदान हुआ.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news