Lok Sabha Election: केंद्र में सरकार बनी तो खत्म होगा CAA.. लगेगा NRC-UCC पर ब्रेक, TMC के घोषणापत्र में बड़े वादे
Advertisement

Lok Sabha Election: केंद्र में सरकार बनी तो खत्म होगा CAA.. लगेगा NRC-UCC पर ब्रेक, TMC के घोषणापत्र में बड़े वादे

TMC Manifesto: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. टीएमसी के घोषणापत्र में कई कल्याणकारी कदमों के साथ सीएए को निरस्त करने और एनआरसी-यूसीसी को रोकने का वादा किया गया है.

Lok Sabha Election: केंद्र में सरकार बनी तो खत्म होगा CAA.. लगेगा NRC-UCC पर ब्रेक, TMC के घोषणापत्र में बड़े वादे

TMC Manifesto: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. टीएमसी के घोषणापत्र में कई कल्याणकारी कदमों के साथ सीएए को निरस्त करने और एनआरसी-यूसीसी को रोकने का वादा किया गया है. घोषणापत्र जारी करते हुए ममता बनर्जी ने रोजगार, आवास, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, किसानों के लिए सुनिश्चित एमएसपी, एससी-एसटी-ओबीसी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की भी गारंटी दी.

टीएमसी ने जारी किया घोषणापत्र

तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें केंद्र की सत्ता में आने पर कई सामाजिक कल्याणकारी कदमों के साथ ही नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को रद्द करने का वादा किया गया है.

राज्यसभा में तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने यहां पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, 'ये वे वादे हैं जिन्हें हम ‘इंडिया’ समूह के हिस्से के तौर पर पूरा करेंगे, जब समूह की अगली सरकार बनेगी.’

सीएए खत्म व एनआरसी को रोकने का वादा

पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित मित्रा ने कहा, 'हम मूल्य स्थिरीकरण कोष की स्थापना के जरिए पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों को नियंत्रित करने का वादा करते हैं. हम नागरिकता संशोधन अधिनियम को रद्द करने और देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) कवायद को रोकने का भी वादा करते हैं.'

इंडिया अलायंस में बनी रहेगी टीएमसी

पार्टी ने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों के लिए घर पर राशन और 10 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का भी वादा किया. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ सीट- बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनने के बाद तृणमूल जनवरी में ‘इंडिया’ गठबंधन से बाहर हो गई थी. हालांकि ममता बनर्जी नीत पार्टी ने कहा था कि वह राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ समूह का हिस्सा बनी रहेगी.

Trending news