ALL MPs Caste In 2024: लोकसभा चुनाव लोकसभा की कुल 543 सीटें में से 412 सामान्य सीटें हैं. वहीं अनुसूचित जाति के लिए 84 और अनुसूचित जनजाति के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं. आइए जानते हैं॒ 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 के 543 सीटों में जाने कितने ब्राह्मण, ठाकुर, यादव, कुर्मी, दलित सांसद बनें हैं, देखें हर जाति और समुदाय की पूरी लिस्ट.
Trending Photos
Loksabha election Result 2024: देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव चार जून को खत्म हो गया, लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आ चुका है. एक प्रचलित कहावत है कि जाति है कि जाती नहीं…भारत में चुनाव के दौरान जाति शब्द न आए यह तो असंभव है, लोकसभा चुनाव 2024 में भी जाति का फैक्टर खूब चला. 543 सीटों में शायद ही कोई ऐसी सीट हो जहां जाति फैक्टर न चला हो, जाति की लोकप्रियता को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां ने जातियों पर अपना फोकस रखा. जातियों की गोलबंदी एक साथ बंधी रहे और इन्हें साधकर सत्ता पा ली जाए, इस बात पर सभी पार्टियों का ध्यान लगातार बना रहा.
बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टी का जाति पर फोकस
दोनों प्रतिद्वंद्वी गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और भारतीय राष्ट्रीय विकास लोकतांत्रिक गठबंधन (INDIA) ने अपने-अपने तरीके से जाति को भुनाया. एक तरफ बीजेपी और उसके गठबंधनों ने हिंदू जातियों को एक साथ धार्मिक छत के नीचे लाने की कोशिश की, बीजेपी ने अपने वोटर टॉरगेट पर पूरे चुनाव फोकस रखा, दूसरी ओर, INDIA ने जाति को सामाजिक न्याय का एक प्रमुख हथियार बनाया, कांग्रेस ने प्रतिनिधित्व और एक कल्याणकारी शासन का वादा किया और सभी जातियों को एक साथ मिलाने और साथ चलने की बात कहती रही, लेकिन दोनों गठबंधन भारत की जातिगत जाल में फंसे जरूर.
सांसदों की जाति, गूगल पर खोज रहे लोग
अगर जाति का फैक्टर इस देश में नहीं होता तो लोग गूगल पर यह नहीं खोज रहे होते कि किस जाति के लोग सबसे अधिक बने सांसद, किस समुदाय के हैं लोग, किस पार्टी ने किस जाति के लोगों को दिया सबसे अधिक टिकट, क्या रहा उनका परिणाम.
तो जाति और समुदाय को लेकर कौतूहल शांत कर लीजिए, और देखें लोकसभा चुनाव 2024 में NDA और INDIA ने किस जाति के लोगों को कितने प्रतिशत दिया था टिकट. कितने प्रतिशत जीतकर बन गए सांसद.
देखें सभी सांसदों की उनकी जाति और समुदाय:-