Mandsaur Seat Lok Sabha Election 2024: मंदसौर सीट पर 5 लाख से भी अधिक वोटों से जीतें बीजेपी के सुधीर गुप्ता
Advertisement
trendingNow12145929

Mandsaur Seat Lok Sabha Election 2024: मंदसौर सीट पर 5 लाख से भी अधिक वोटों से जीतें बीजेपी के सुधीर गुप्ता

Mandsaur Loksabha Seat Elections News: मंदसौर सीट पर 17 लोकसभा चुनाव हुए, जिनमें 8 बार बीजेपी और जनसंघ के 3 उम्मीदवार जीत चुके हैं. एक बार जनता पार्टी के उम्मीदवार ने भी चुनाव जीता. पिछले 2 चुनावों से बीजेपी ही जीत रही है. वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता ने पिछले 2 चुनावों में जीत हासिल की है.

Mandsaur Seat Lok Sabha Election 2024: मंदसौर सीट पर 5 लाख से भी अधिक वोटों से जीतें बीजेपी के सुधीर गुप्ता

Mandsaur Loksabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की मंदसौर लोकसभा सीट पर पहली बार 1951 में चुनाव हुए जिसमें कैलाश नाथ काटजू विजयी हुए थे. वे नेहरू कैबिनेट में क़ानून मंत्री भी थे. 1957 में कांग्रेस के मानकलाल ने यहां से जीत हासिल की थी. इसके बाद जनसंघ को यहां जीत मिली और लगातार 1980 तक जनसंघ का ही यहां राज रहा. 1980 में कांग्रेस ने मंदसौर में वापसी की और 1984 में भी यह सिलसिला कायम रखा, लेकिन 1989 में बीजेपी के लक्ष्मीनारायण पांडे के मंदसौर लोकसभा सीट पर परचम लहराया. 

असल में लक्ष्मीनारायण पांडे ही जनसंघ से भी दो बार 1971 और 77 में जीते थे. इसके बाद बीच में कांग्रेस 1980 और 84 में जीत गई लेकिन फिर लक्ष्मीनारायण पांडे ने 1989 में वापसी की और यहां लगातार 1989 से लेकर 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 तक अपने कदम जमाए रखे. 2009 में इस सीट से कांग्रेस की दिग्गज नेता मीनाक्षी नटराजन ने कांग्रेस के लंबे इंतजार को खत्म किया और यहां जीत हासिल की. लेकिन, फिर 2014 और 2019 में यहां बीजेपी ने वापसी की और सुधीर गुप्ता जीते. .

बालकवि बैरागी का चुनाव रहा चर्चा में..
मंदसौर लोकसभा सीट पर 1984 में कवि बालकवि बैरागी उर्फ नंदरामदास द्वारकादास को कांग्रेस ने टिकट दे दिया. उन्होंने लक्ष्मी नारायण पांडे को हरा दिया था. बैरागी हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि, लेखक और राजनीतिज्ञ थे. वे मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री, लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसद भी बने थे. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के लिए गीत लिखे

बीजेपी का तगड़ा प्रभाव..
मंदसौर लोकसभा सीट मालवा क्षेत्र में है. यहां फिलहाल अब बीजेपी का बहुत प्रभाव है. 1951 से 2019 तक 17 लोकसभा चुनाव हुए, जिनमें 8 बार बीजेपी और जनसंघ के 3 उम्मीदवार जीत चुके हैं. एक बार जनता पार्टी के उम्मीदवार ने भी यहाँ से चुनाव जीता. पिछले 2 चुनावों से यहांबीजेपी ही जीत रही है. वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता ने पिछले 2 चुनावों में जीत हासिल की है.

जातीय समीकरण..
मंदसौर संसदीय क्षेत्र की कुल जनसंख्या 24 लाख 72 हजार 444 है, जिसमें से 75 प्रतिशत आबादी गांवों में और 24 प्रतिशत जनसंख्या शहरों में निवास करती है. इस संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटें आती हैं जिनके नाम हैं ,मंदसौर, सुवासरा, मल्हारगढ़, गरोठ, नीमच, जावरा, मनासा और जावद.

 

कुल मतदाता 18,72,135

पुरुष मतदाता 9,47,244

महिला मतदाता 9,24,874

ग्रामीण जनसंख्या 75.49%

शहरी जनसंख्या 24.51%

 

विजयी उम्मीदवारों का इतिहास

1952- कैलाश नाथ काटजू, कांग्रेस

1957- माणकभाई अग्रवाल, कांग्रेस

1962- उमाशंकर त्रिवेदी, जनसंघ

1967- स्वतंत्र सिंह कोठारी, जनसंघ

1971- लक्ष्मीनारायण पांडे, जनसंघ

1977- लक्ष्मीनारायण पांडे, जनता पार्टी

1980- भंवरलाल नाहटा, कांग्रेस

1984- बालकवि बैरागी, कांग्रेस

1989- लक्ष्मीनारायण पांडे, बीजेपी

1991- लक्ष्मीनारायण पांडे, बीजेपी

1996- लक्ष्मीनारायण पांडे, बीजेपी

1998- लक्ष्मीनारायण पांडे, बीजेपी

1999- लक्ष्मीनारायण पांडे, बीजेपी

2004- लक्ष्मीनारायण पांडे, बीजेपी

2009- मीनाक्षी नटराजन, कांग्रेस

2014- सुधीर गुप्ता, बीजेपी

2019- सुधीर गुप्ता, बीजेपी

2024 का समीकरण क्या है?
बीजेपी की पहली लिस्ट में मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता का नाम भी शामिल हैं. इसका मतलब यह है कि सुधीर गुप्ता को लगातार तीसरी बार भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. दो चुनाव जीत चुके गुप्ता अब हैट्रिक के लिए मैदान में उतरेंगे. उधर कांग्रेस की तरफ से अभी नाम नहीं तय हो पाया है..

Candidates in 2024

Party

Votes

Result

 

BJP

 

 

 

Congress

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Trending news