Unnao Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में साक्षी महाराज ने मारी बाज़ी, अन्नू टंडन ने खायी करारी शिकस्त
Advertisement
trendingNow12147480

Unnao Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में साक्षी महाराज ने मारी बाज़ी, अन्नू टंडन ने खायी करारी शिकस्त

Unnao Lok Sabha Election/Chunav 2024 News: उन्नाव में एक बार फिर से साक्षी महाराज और अनु टंडन में सीधी टक्कर के आसार बन रहे हैं. अब तक हुए पिछले दोनों चुनाव में साक्षी महाराज अनु टंडन पर भारी पड़े थे. 

 

Unnao Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में साक्षी महाराज ने मारी बाज़ी, अन्नू टंडन ने खायी करारी शिकस्त

Unnao Lok Sabha Election 2024: बीजेपी नेता साक्षी महाराज पार्टी के उन गिने-चुने लीडर्स में शामिल हैं, जिनके बयान जब-तब पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं. इसके बावजूद वे भाग्य के खूब धनी रहे हैं. पार्टी ने उन्हें दो बार उन्नाव लोकसभा सीट से टिकट दिया और वे दोनों बार जीते भी. वर्ष 2014 में उन्होंने जहां कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन को हराया तो 2019 में एक बार फिर दोनों में भिड़ंत हुई. इस बार भी साक्षी महाराज बड़े अंतर से चुनाव जीते. हालांकि अनु टंडन खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई.

उन्नाव लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024

उन्नाव लोकसभा सीट पर पिछड़े वर्ग और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. उन्नाव लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव 1952 में हुए थे, जिसमें विश्वंभर दयाल त्रिपाठी ने बाजी मारी थी. 

उन्नाव में फिर दिखेगी पुरानी फिल्म

दोनों नेताओं में पिछले 10 साल से जारी सियासी अदावत इस बार लोगों को देखने को मिलेगी. बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद साक्षी महाराज पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से अपना कैंडिडेट बनाया है. वहीं अनु टंडन कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हो गई हैं और पार्टी ने उन्हें उन्नाव सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. कांग्रेस इस बार भी सपा की सहयोगी पार्टी है. लिहाजा वह मैदान से बाहर रहकर सपा प्रत्याशी अनु टंडन को सपोर्ट करेगी. 

1952 में पहली बार हुए थे चुनाव

उन्नाव लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव 1952 में हुए थे, जिसमें विश्वंभर दयाल त्रिपाठी ने बाजी मारी थी. इसके बाद बाद अगले चुनाव में वे ही विजयी रहे. कांग्रेस का इस सीट पर 1971 पर लगातार कब्जा रहा, हालांकि नेता बदलते रहे. बीजेपी पहली बार इस सीट पर 1991 में जीती, जब देवी बक्स सिंह इस सीट से सांसद बने. यहां से सपा, बसपा भी एक- एक बार जीत चुके हैं. 

उन्नाव लोकसभा क्षेत्र में 6 असेंबली सीटें

उन्नाव लोकसभा क्षेत्र में 6 असेंबली सीटें शामिल हैं. इनमें पुरवा, भगवंत नगर, मोहान, उन्नाव, सफीपुर और बांगरमऊ सीटें शामिल हैं. इस लोकसभा सीट पर पिछड़े वर्ग और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज जहां पिछड़े वर्ग से आते हैं. वहीं अनु टंडन खत्री हैं, जिन्हें क्षत्रिय भी माना जाता है. इस बार उन्नाव में इन्हीं दोनों उम्मीदवारों के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही है. ऐसे में पिछली बार की तरह मुस्लिम वोटर अनु टंडन के पीछे गोलबंद हो सकते हैं, जबकि हिंदू वोटर साक्षी महाराज के साथ आ सकते हैं.

उन्नाव लोकसभा क्षेत्र का चुनावी इतिहास

वर्ष विजेता पार्टी
2019 साक्षी महाराज बीजेपी
2014 साक्षी महाराज बीजेपी
2009 अनु टंडन कांग्रेस
2004 ब्रजेश पाठक बसपा
1999 दीपक कुमार सपा

उन्नाव लोकसभा चुनाव 2024

पार्टी उम्मीदवार मिले वोट रिजल्ट
बीजेपी साक्षी महाराज    
सपा अनु टंडन    
बसपा      
अन्य      

 

Trending news