उन्नाव लोकसभा क्षेत्र में 6 असेंबली सीटें शामिल हैं. इनमें पुरवा, भगवंत नगर, मोहान, उन्नाव, सफीपुर और बांगरमऊ सीटें शामिल हैं. इस लोकसभा सीट पर पिछड़े वर्ग और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज जहां पिछड़े वर्ग से आते हैं. वहीं अनु टंडन खत्री हैं, जिन्हें क्षत्रिय भी माना जाता है. उन्नाव लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव 1952 में हुए थे, जिसमें विश्वंभर दयाल त्रिपाठी ने बाजी मारी थी. इसके बाद बाद अगले चुनाव में वे ही विजयी रहे. कांग्रेस का इस सीट पर 1971 पर लगातार कब्जा रहा, हालांकि नेता बदलते रहे. बीजेपी पहली बार इस सीट पर 1991 में जीती, जब देवी बक्स सिंह इस सीट से सांसद बने. यहां से सपा, बसपा भी एक- एक बार जीत चुके हैं.
और पढ़ें