Alia Bhatt: दीपिका और कैटरीना पर आलिया ने कही बड़ी बात, बोलीं- देती रहूंगी इन दोनों का साथ
Advertisement
trendingNow11578428

Alia Bhatt: दीपिका और कैटरीना पर आलिया ने कही बड़ी बात, बोलीं- देती रहूंगी इन दोनों का साथ

Deepika Padukone: इंडस्ट्री में ऐसा कम देखने मिलता है कि हीरोइनें अच्छी सहेलियों की तरह रहें. उस पर अगर उनके बॉयफ्रेंड या पति के किसी हीरोइन से रिश्ते रहे हों, तब तो उनके बीच बात और कठिन हो जाती है. मगर आलिया भट्ट ने हाल में दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ की जमकर प्रशंसा की. वजह जानिए, क्यों...ॽ

 

Alia Bhatt: दीपिका और कैटरीना पर आलिया ने कही बड़ी बात, बोलीं- देती रहूंगी इन दोनों का साथ

Katrina Kaif: इस बात पर विश्वास करना कठिन होगा, लेकिन आलिया भट्ट ने दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े रहने का फैसला किया है. उल्लेखनीय है कि दीपिका और कैटरीना उनके हस्बैंड रणबीर कपूर की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं. इन दोनों के साथ रणबीर के रिश्ते कोई बहुत अच्छे ढंग से खत्म नहीं हुए थे, मगर आलिया भट्ट दोनों को अपनी अच्छी दोस्त मानती हैं. कैटरीना के साथ मिलकर तो वह एक फिल्म भी प्रोड्यूस कर रही हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी अपना पैसा लगा रही हैं. तीनों अभिनेत्रियां इस फिल्म में नजर आएंगी. मगर खास बात यह है कि आलिया ने दीपिका और कैटरीना के साथ अपनी दोस्ती को पति के रिश्ते से अलग होकर निभाने का फैसला किया है.

व्यक्तिगत उपलब्धियां
बेटी के जन्म के बाद मैटरनिटी लीव पूरी करके आलिया जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी. हाल में आलिया भट्ट ने शी द पीपुल टीवी के साथ एक बातचीत में दीपिका और कैटरीना की जमकर तारीफ की. आलिया ने कहा कि जब मैं अपने आस-पास काम कर रहीं उन एक्ट्रेसों की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, जिन्होंने एक्टिंग के साथ खुद को बिजनेस वुमन के रूप में भी जमाया है. जैसे दीपिका. उन्होंने अपना खुद का स्किनकेयर ब्रांड 82 ईस्ट शुरू किया. मैं इस प्रोडक्ट को यूज कर चुकी हूं और यह बहुत अच्छा है. आलिया ने कहा कि दीपिका की तरह मेरी एक और दोस्त कैटरीना का भी अपना मेकअप ब्रांड है, काय ब्यूटी. उन्होंने भी इस मेकअप ब्रांड को बाजार में जमा दिया है. यह इन दोनों की व्यक्तिगत उपलब्धि है. आलिया ने कहा कि मैं इनके करियर में हमेशा साथ रहूंगी.

होती हूं मैं भी प्रेरित
आलिया भट्ट ने कहा कि मैं वास्तव में उन महिलाओं की प्रशंसा करती हूं, जो अपने दम पर आगे बढ़ी हैं. जिन्होंने अपना एक ब्रांड बनाया है. उसे आगे बढ़ाया है. आलिया ने कहा कि वह बॉलीवुड की महिला फिल्म निर्माताओं, महिला निर्देशकों का हमेशा समर्थन करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए नहीं कि वे महिलाएं हैं, बल्कि इसलिए कि मैं उनके साहस की प्रशंसा करती हूं. मैं खुद ऐसी महिलाओं से प्रेरित होती हूं. आलिया भट्ट आखिरी बार ब्रह्मास्त्र में ईशा के रोल में नजर आई थीं. अब वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

 

Trending news