Ayushmann Khurrana Film: सामने आई आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 की कहानी, लड़कियों की ड्रेस में निखरेगी हीरो की जवानी
topStories1hindi1558234

Ayushmann Khurrana Film: सामने आई आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 की कहानी, लड़कियों की ड्रेस में निखरेगी हीरो की जवानी

Dream Girl 2 Story: आयुष्मान खुराना ने कॉमेडी के बाद बीते दो साल में रोमांस और एक्शन भी आजमा लिया. लेकिन अजीबोगरीब परिस्थितियों में फंसे युवा के रूप में जो सफलता उन्हें मिली, वह कहीं और नहीं हासिल हुई. उनकी पिछली चार फिल्में फ्लॉप रही, मगर ड्रीम गर्ल 2 से नए चमत्कार की उम्मीद है.

 

Ayushmann Khurrana Film: सामने आई आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 की कहानी, लड़कियों की ड्रेस में निखरेगी हीरो की जवानी

Ayushmann Khurrana: विक्की डोनर से शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना का करियर 2021 से पहले बढ़िया चल रहा था. लेकिन चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक, डॉक्टर जी और एन एक्शन हीरो पिटने के बाद चार लगातार फ्लॉप का संकट उनके सामने खड़ा हो गया है. यह भी कहा जाने लगा कि ओटीटी के दौर में वह थियेटर में हिट फिल्म देने लायक चेहरा नहीं रह गए हैं. परंतु जानकारों की मानें तो उनकी अगली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 एक बार फिर से सब कुछ बदल सकती है. वास्तव में इस फिल्म के नतीजे पर आयुष्मान के करियर का भविष्य निर्भर करेगा क्योंकि निर्देशक राज शांडिल्य की डेब्यू फिल्म ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की थी. सीक्वल की शूटिंग आगरा और मुंबई में लगभग हो चुकी है और अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है.


लाइव टीवी

Trending news