Hrithik Roshan: रामायण में डायरेक्टर दे रहे ऋतिक को यह रोल, एक्टर ने कहा अब नहीं करूंगा ये गलती
topStories1hindi1548347

Hrithik Roshan: रामायण में डायरेक्टर दे रहे ऋतिक को यह रोल, एक्टर ने कहा अब नहीं करूंगा ये गलती

Hrithik Roshan Upcoming Films: विक्रम वेधा को हिट बताने के लिए मेकर्स ने जरूर पहले ही हफ्ते में इसकी पार्टी मना ली थी, परंतु हकीकत बाद में सामने आ गई. ऋतिक रोशन को इस नाकामी से तगड़ा झटका लगा और उन्होंने सबक भी ले लिया. यही वजह है कि उन्होंने एक बड़ी फिल्म रिजेक्ट कर दी है.

 

Hrithik Roshan: रामायण में डायरेक्टर दे रहे ऋतिक को यह रोल, एक्टर ने कहा अब नहीं करूंगा ये गलती

Hrithik Roshan Career: निर्देशक नितेश तिवारी कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह रामायण को बड़े पर्दे पर उतारना चाहते हैं. खबरें भी आई कि वह निर्माता मधु मंटेना और अल्लू अरविंद के साथ मिलकर यह फिल्म बनाने वाले हैं. जिसके लिए उनकी ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से बातचीत चल रही है. लेकिन जब सबको यह लग रहा था कि सारी बातें फाइनल हो चुकी हैं, एक बड़ी खबर आ रही है. ऋतिक रोशन ने रामायण पर बनने वाली इस फिल्म में काम न करने का फैसला किया है. बॉलीवुड के गॉसिप गलियारों के हवाले से बॉलीवुड हंगामा ने बताया है कि ऋतिक ने इस फिल्म से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं.


लाइव टीवी

Trending news