Weekend Planner: थियेटर में नहीं चली ये फिल्में मगर क्रिटिक्स को आईं पसंद, ओटीटी पर आप ले सकते हैं आनंद
New Films On OTT: जरूरी नहीं कि जो फिल्म थियेटर में चले वह अच्छी और जो न चले, वह बेकार. हाल के समय में ऐसी कई फिल्में जो थियेटरों में नहीं चलीं, ओटीटी पर वह टॉप ट्रेंड करती दिखीं. बीते दिसंबर में रिलीज दो फिल्में अब ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं, जिन्हें क्रिटिक्स ने पसंद किया था. आप इन्हें ओटीटी पर देख सकते हैं.
Trending Photos

Sanjay Mishra Neena Gupta Film: इन दिनों दर्शकों को जो फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखनी होती, वे उसका टीवी पर आने का इंतजार नहीं करते. अब ओटीटी का जमाना है और थियेटरों तथा प्रोड्यूसरों के बीच समझौते के मुताबिक ये फिल्में आठ हफ्ते बाद लोगों के मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर पहुंच जाती हैं. नौ दिसंबर को दो ऐसी फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनकी क्रिटिक्स ने तो तारीफ की परंतु दर्शक उन्हें देखने सिनेमाघर में नहीं गए. अब ये फिल्में ओटीटी का रुख कर रही है. हिंदी फिल्मों के मंजे हुए एक्टरों में शामिल संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म वध तीन फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, जबकि काजोल स्टारर सलाम वैंकी जी5 पर 10 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है.