Parvez Musharraf Bollywood: मुशर्रफ थे बॉलीवुड के दीवाने; रफी का ये गाना था फेवरेट और अमिताभ की फिल्म पर तो...
topStories1hindi1559295

Parvez Musharraf Bollywood: मुशर्रफ थे बॉलीवुड के दीवाने; रफी का ये गाना था फेवरेट और अमिताभ की फिल्म पर तो...

Pervez Musharraf: परवेज मुशर्रफ दिल्ली में पैदा हुए थे और हिंदी सिनेमा उनकी जिंदगी का हिस्सा था. वह बॉलीवुड फिल्में ही नहीं देखते थे बल्कि बॉलीवुड सितारों से भी उनकी मुलाकातें रही हैं. भले ही राजनीतिक वजहों से उन्होंने इन बातों का खुल कर इजहार नहीं किया.

 

Parvez Musharraf Bollywood: मुशर्रफ थे बॉलीवुड के दीवाने; रफी का ये गाना था फेवरेट और अमिताभ की फिल्म पर तो...

Parvez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ कारगिल के खलनायक थे, परंतु बॉलीवुड के लिए उनके मन में एक खास दीवानगी थी. वह हिंदी फिल्में देखते थे, अमिताभ बच्चन के फैन थे और मोहम्मद रफी उनके प्रिय गायकों में थे. दुबई होने वाली अनेक पार्टियों और समाराहों में परवेज मुशर्रफ पहुंचते थे, जहां बॉलीवुड सितारे भी मौजूद होते. परवेज मुशर्रफ इन सितारों से यहां खुद मिलते. यही नहीं पार्टियों में वह बॉलीवुड गानों का मजा भी लेते. यह अलग बात है कि सार्वजनिक रूप से उन्होंने इस तरह की बातें कभी स्वीकार नहीं कि क्योंकि पाकिस्तान की राजनीति में उन्हें अपना भारत विरोधी चेहरा बनाए रखना था.


लाइव टीवी

Trending news