Prabhas Fees: 150 करोड़ रुपये ले रहे प्रभास आज, बाहुबली से पहले इतनी कम थी फीस कि हैरान होंगे आप
topStories1hindi1564801

Prabhas Fees: 150 करोड़ रुपये ले रहे प्रभास आज, बाहुबली से पहले इतनी कम थी फीस कि हैरान होंगे आप

Prabhas Films: प्रभास लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस साल उनकी दो बड़ी फिल्मों, आदिपुरुष और सालार का इंतजार हो रहा है. जबकि कृति सैनन से उनके रोमांस और सगाई की चर्चाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं. अब उनके स्वास्थ्य और फीस बढ़ाने की खबरें चर्चा पा रही हैं.

 

Prabhas Fees: 150 करोड़ रुपये ले रहे प्रभास आज, बाहुबली से पहले इतनी कम थी फीस कि हैरान होंगे आप

Prabhas Health: बाहुबली फिल्मों ने प्रभास को साउथ से निकाल कर पैन-इंडिया स्टार बना दिया और वे रातोंरात देश के सबसे महंगे सितारों में शामिल हो गए. उनसे पहले इंडस्ट्री में कोई साउथ का तो कोई बॉलीवुड का स्टार कहा जाता था. परंतु बाहुबली के बाद चारों तरफ पैन-इंडिया की चर्चा होने लगी और सितारे ऐसी फिल्मों की संभावना तलाशने लगे, जो पूरे देश में चल सकें. वे पैन-इंडिया स्टार बन सकें. इन दिनों साउथ से खबरें आ रही हैं कि प्रभास ने अपनी फीस बढ़ा दी है. इसके साथ ही यह चर्चा शुरू हो गई है कि बाहुबली से पहले उनकी फीस कितनी थी.


लाइव टीवी

Trending news