Pushpa 2 Shooting: पुष्पा 2 के लिए हो रही इन सितारों से बात; किसकी होगी एंट्री, शाहरुख-सलमान या फिर...
topStories1hindi1626524

Pushpa 2 Shooting: पुष्पा 2 के लिए हो रही इन सितारों से बात; किसकी होगी एंट्री, शाहरुख-सलमान या फिर...

Shah Rukh Khan: पिछले दिनों खबर थी कि शाहरुख खान की फिल्म जवान के लिए पुष्पा के स्टार अल्लू अर्जुन को अप्रोच किया गया है. अब खबर है कि पुष्पा के निर्माता-निर्देशक किसी बड़े बॉलीवुड सितारे को पार्ट-2 में कैमियो रोल में लाना चाहते हैं. इसके लिए शाहरुख और सलमान खान समेत एक और सितारे से बात चल रही है. कौन है वो...ॽ

 

Pushpa 2 Shooting: पुष्पा 2 के लिए हो रही इन सितारों से बात; किसकी होगी एंट्री, शाहरुख-सलमान या फिर...

Salman Khan: इतना तो तय है कि पुष्पा: द राइज का बहुप्रतीक्षित सीक्वल पहले से कहीं ज्यादा बड़ा, बेहतर और धमाकेदार होगा. मगर इन दिनों कुछ ऐसी चर्चाएं चल रही हैं, जिन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) फैन्स को भी उत्साहित कर रखा है. कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 में बॉलीवुड का एक ए-लिस्ट स्टार सरप्राइज पैकेज की तरह नजर आ सकता है. रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि अगर सलमान खान या शाहरुख खान, पुष्पा 2 में कैमियो निभाते हुए दिखाई दें, तो आश्चर्य मत कीजिएगा. हालांकि निर्माता इस कैमियो के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) के नाम पर भी विचार कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अजय ने ऑस्कर में पहुंची फिल्म आरआरआर (RRR) में भी अहम रोल निभाया था.


लाइव टीवी

Trending news