4 महिलाओं से रहे Rekha के पिता के रिलेशन, 78 की उम्र में 36 साल छोटी लड़की से की थी शादी
topStories1hindi1625746

4 महिलाओं से रहे Rekha के पिता के रिलेशन, 78 की उम्र में 36 साल छोटी लड़की से की थी शादी

Gemini Ganeshan Personal Life: पहले से शादीशुदा जेमिनी ने कभी रेखा को बेटी का दर्जा नहीं दिया, ना उनकी मां से शादी की. जेमिनी और रेखा का सिर्फ चंद मौकों पर ही आमना-सामना हुआ.

4 महिलाओं से रहे Rekha के पिता के रिलेशन, 78 की उम्र में 36 साल छोटी लड़की से की थी शादी

Gemini Ganeshan Life Facts: बात साउथ सुपर स्टार जेमिनी गणेशन (Gemini Ganeshan) की. 1950 से 80 के बीच जेमिनी गणेशन तमिल सिनेमा के सबसे हैंडसम और रोमांटिक हीरो माने जाते थे. इन्हें किंग ऑफ रोमांस कहा जाता था. जेमिनी बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के पिता थे. 1920 में तमिलनाडु के पुदुकोट्टाई में पैदा हुए जेमिनी ने 3 शादियां की थीं. इन्होंने पहली शादी तो सिर्फ इस लालच में की थी कि ससुर ने इन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने का लालच दिया था. शादी के एक महीने बाद ही इनके ससुर की मौत हो गई और डॉक्टर बनने का सपना टूट गया. संघर्ष के बाद किस्मत इन्हें फिल्मी पर्दे पर ले आई. ये जेमिनी स्टूडियो के कास्टिंग एग्जीक्यूटिव थे. यहीं काम करते हुए ये रामासामी गणेशन से जेमिनी गणेशन बने थे. स्टूडियो में काम करते हुए ये पहले साइड हीरो, फिर विलेन और फिर हीरो बने.


लाइव टीवी

Trending news