Shah Rukh Khan: शाहरुख के फैन्स बैठें दिल थामकर, होगी तकलीफ यूट्यूब पर पठान के ये सीन देखकर
topStories1hindi1558357

Shah Rukh Khan: शाहरुख के फैन्स बैठें दिल थामकर, होगी तकलीफ यूट्यूब पर पठान के ये सीन देखकर

Pathaan: जब भी कोई फिल्म बनती है तो उसमें टेबल पर बहुत सारी चीजें एडिट हो जाती हैं. पठान के साथ भी यह हुआ है. लेकिन अब चर्चा है कि फिल्म के निर्माता एडिट हो चुके कुछ सीन जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज कर सकते हैं. जानिए क्या होगा उन सीन में...

 

Shah Rukh Khan: शाहरुख के फैन्स बैठें दिल थामकर, होगी तकलीफ यूट्यूब पर पठान के ये सीन देखकर

Shah Rukh Khan In Pathaan: पठान की मार्केटिंग का सिलसिला रुक नहीं रहा है. इस बार निर्माताओं और टीम ने बिल्कुल अलग रणनीति अपनाई. उन्होंने मीडिया में जाने के बजाय फिल्म की छोटी-छोटी चीजें बाजार में डाली हैं. फिल्म की रिलीज के बाद शाहरुख-दीपिका-जॉन ने मीडिया और फैन्स से मुलाकात की. फिर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने मीडिया में इंटरव्यू दिए. अब इसके राइटर मैदान श्रीधर राघवन में हैं. ये सभी धीरे-धीरे ऐसी बातें बता रहे हैं, जिससे लोगों की दिलचस्पी फिल्म में बनी रहे. राघवन की मानें तो फिल्म पठान की मेकिंग के दौरान जिन शूट किए गए दृश्यों को एडिटिंग में हटा दिया गया, जिन किरदारों की बैक स्टोरी हटा दी गई, उन्हें निर्माता यूट्यूब पर अलग से रिलीज कर सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news