Shruti Haasan: इस आर्टिस्ट के साथ लिव-इन में है यह स्टार पुत्री, अथिया के बाद चर्चा शुरू हो गई शादी की
topStories1hindi1548202

Shruti Haasan: इस आर्टिस्ट के साथ लिव-इन में है यह स्टार पुत्री, अथिया के बाद चर्चा शुरू हो गई शादी की

Shruti Haasan Wedding: कमल हासन और सारिका जैसे फिल्मी सितारों की बेटी श्रुति हासन 36 बरस की हो चुकी हैं. मुख्य रूप से तमिल-तेलुगु फिल्मों में आने वाली श्रुति ने कई हिंदी फिल्में भी की हैं. शादी की चर्चाओं के बीच वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

 

Shruti Haasan: इस आर्टिस्ट के साथ लिव-इन में है यह स्टार पुत्री, अथिया के बाद चर्चा शुरू हो गई शादी की

Shruti Haasan Live-In Partner: सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी को अभी चंद दिन ही हुए हैं. इनके बाद कमल हासन और सारिका की बड़ी बेटी श्रुति हासन की शादी की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं. बॉलीवुड में डी-डे, गब्बर इज बैक, वेलकम बैक, रॉकी हैंडसम और बहन होगी तेरी जैसी फिल्मों में अर्जुन रामपाल, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और राजकुमार राव के साथ काम कर चुकीं श्रुति इन दिनों हैदराबाद में रहती हैं. लंबे समय से उनके शांतनु हजारिका के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरें हैं. वे लिव-इन में रहते हैं. अब दोनों अपने रिश्ते को नया नाम देना चाहते हैं.


लाइव टीवी

Trending news