इस एक्ट्रेस ने फिल्मों में पार कर दी थी बोल्डनेस की हदें, अब गुमनाम होकर जी रही ऐसी लाइफ
topStories1hindi1625774

इस एक्ट्रेस ने फिल्मों में पार कर दी थी बोल्डनेस की हदें, अब गुमनाम होकर जी रही ऐसी लाइफ

Udita Goswami Life Facts: किसी विज्ञापन में उदिता को देखकर पूजा भट्ट ने उन्हें फिल्म ‘पाप’ के लिए साइन कर लिया था. इस फिल्म में पूजा के अपोजिट जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे.

इस एक्ट्रेस ने फिल्मों में पार कर दी थी बोल्डनेस की हदें, अब गुमनाम होकर जी रही ऐसी लाइफ

Udita Goswami Then And Now: एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) को उनकी एक्टिंग से ज्यादा फिल्मों में दिए गए बोल्ड सीन्स के लिए याद रखा जाता है. उदिता ने ‘पाप’ और ‘जहर’ जैसी फिल्मों में बोल्डनेस की सारी हदे पार कर दी थीं.हालांकि, फिल्मों में बोल्डनेस का तड़का लगाकर अच्छी खासी लाइम लाइट बटोरने वाली उदिता आज बड़े पर्दे से पूरी तरह दूर हैं. बहरहाल, बात आज हम उदिता गोस्वामी की करेंगे और जानेंगे कि एक्ट्रेस अब कहां हैं ? और उनकी शादी किसके साथ हुई थी ?


लाइव टीवी

Trending news