विश्व कप में कार्डिफ के सोफिया मैदान पर बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड के हाथों 106 रन से हार गई .
Trending Photos
कार्डिफ: आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां मैच कार्डिफ के सोफिया मैदान पर इंग्लैंड और बांगलादेश ( England vs Bangladesh) के बीच में इंग्लैंड ने बड़ी जीत हासिल की. इंग्लैंड के दिए 387 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश टीम को इंग्लैंड ने 48.5 ओवर में ही 280 रनों पर समेट दिया और 106 रनों की जीत हासिल की. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट लिए. उनके अलावा मार्क वुड ने दो और लियाम प्लंकट के साथ आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिया. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 121 रनों की पारी खेली. उनके बाद मुशफिकुर रहीम (44) मेहमुूदुल्लाह (28) और मोसाद्दक हुसैन (26) रनों का ही योगदान दे सके.
बांग्लादेश की पारी के स्कोर का अपडेट
बांग्लादेश 280/10 (48.5)
बांग्लादेश का आखिरी विकेट मुस्तफिजुर के रूप में गिरा. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने शून्य पर बोल्ड किया. उससे पहले आर्चर ने मेहदी हसन विकेट के पीछे बेयरस्टॉ के हाथों लपकवाया.मेहदी 12 रन बनाकर आउट हुए.
बांग्लादेश 268/8 (46 ओवर)
बांग्लादेश का 8वां विकेट 46वें ओवर गिरा. सैफुद्दीन को स्टोक्स ने 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.
बांग्लादेश 261/7 (41-45 ओवर)
बांग्लादेश का 7वां विकेट 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. मेहमूदुल्लाह को मार्क वुड ने 28 के निजी स्कोर पर बेयरस्टॉ के हाथों कैच कराया. बांग्लादेश का छठा विकेट 44वें ओवर की पहली ही गेंद पर गिर गया. मोसाद्दक हुसैन को बेन स्टोक्स ने 26 के निजी स्कोर पर आर्चर के हाथों कैच कराया. बांग्लादेश के 250 रन 43वें ओवर में पूरे हुए. मोसाद्दक हुसैन ने 26 रन बना लिए थे और मेहमूदुल्लाह ने 24 रन बनाए.
बांग्लादेश 224/5 (36-40 ओवर)
बांग्लादेश के 200 रन पूरे होते ही शाकिब ने रिस्क लेकर बड़े शॉट्स खेलने शुरू किए. एक दो बार वे लकी भी रहे, लेकिन अंततः वे बेन स्टोक्स की शानदार यार्कर पर बोल्ड हो गए. शाकिब 119 गेंदों पर 121 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश के 200 रन 37वें ओवर में पूरे हुए. शाकिब ने 107 रन बना लिए थे और मेहमूदुल्लाह ने 14 रन बनाए. इसके बाद 38वां ओवर बेन स्टोक्स ने शाकिब को मेडिन फेंका.
There it is!
Ben Stokes gets rid of Shakib Al Hasan with a yorker – the end of a brilliant innings.
Bangladesh are five down. #ENGvBAN LIVE https://t.co/AmBAfhSMi9 pic.twitter.com/1XoHRxGsux
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 8, 2019
बांग्लादेश 186/4 (31-35 ओवर)
शाकिब ने 104 रन बना लिए थे और मेहमूदुल्लाह ने 7 रन बनाए.
Bangladesh require 201 from the last 15 overs with six wickets in hand.
They'll need Shakib Al Hasan to do something special – the all-rounder has already gone to three figures.#ENGvBAN LIVE https://t.co/lb9GTyS8op pic.twitter.com/AWlN7IUNVH
— ICC (@ICC) June 8, 2019
33वें ओवर में शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए शानदार शतक लगाया. शाकिब ने 95 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह उनका 8वां वनडे शतक है.
Here's the moment Shakib Al Hasan went to his eighth century in ODIs. #RiseOfTheTigers #CWC19https://t.co/Y2WQ4EqMTO
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 8, 2019
बांग्लादेश 170/4 (26-30 ओवर)
बांग्लादेश का चौथा विकेट मोहम्मद मिथुन का गिरा, उन्हें आदिल राशिद ने शून्य पर आउट किया. शाकिब ने 95 रन बना लिए थे और मेहमूदुल्लाह ने अभी खाता नहीं खोला था. बांग्लादेश का तीसरा विकेट मुशफिकुर रहीम का गिरा, उन्हें 44 के निजी स्कोर पर लियाम प्लंकट ने आउट किया. बांग्लादेश के 150 रन 27वें ओवर में पूरे हुए. 21 ओवर के बाद शाकिब ने 22, 23, 24वें ओवर में बांग्लादेश के लिए एक चौका निकला टीम के लिए 8 रन निकले.
बांग्लादेश 139/2 (21-25 ओवर)
शाकिब अल हसन ने 79 रन और मुशफिकुर रहीम ने 29 रन बनाए. 21 ओवर के बाद शाकिब ने 22, 23, 24वें ओवर में बांग्लादेश के लिए एक चौका निकला टीम के लिए 8 रन निकले.
बांग्लादेश 105/2 (16-20 ओवर)
शाकिब अल हसन ने 60 रन और मुशफिकुर रहीम ने 26 रन बनाए. केवल 16वें और 19वें ओवर में एक-एक चौका निकला. उससे पहले शाकिब अल हसन ने अपनी फिफ्टी 19वें ओवर में की. उन्होंने 53 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की.
बांग्लादेश 77/2 (11-15 ओवर)
शाकिब अल हसन ने 44 रन और मुशफिकुर रहीम ने 5 रन बनाए,12वें ओवर में बांग्लादेश का दूसरा विकेट तमीम इकबाल के रूप में गिरा. तमीम को मार्क वुड की गेंद पर कप्तान ईयोन मोर्गन ने लपका. वे 19 रन बनाकर आउट हुए. उससे पहले बांग्लादेश के 50 रन 11वें ओवर में आए. पहला विकेट जल्द गंवाने के बाद तमीम और शाकिब ने विकेट बचाने पर भी जोर दिया लेकिन वे बड़े शॉट्स नहीं खेल सके.
बांग्लादेश 48/1 (6-10 ओवर)
तमीम इकबाल ने 16 रन बनाए और शाकिब अल हसन ने 26 रन बनाए. 10 ओवर में आर्चर के ओवर में तमीम ने एक चौका और शाकिब ने एक छक्का निकाला. आर्चर ने छठे ओवर में तीन और 8वें ओवर में चार रन दिए. वोक्स ने 8वें ओवर में 8 रन दिए.
बांग्लादेश 18/1 (1-5 ओवर)
तमीम इकबाल ने 9 रन बनाए और शाकिब अल हसन ने 7 रन बनाए. चौथे ओवर में बांग्लादेश का पहला विकेट सौम्य सरकार का गिरा. सरकार को जोफ्रा आर्चर ने चौथे ओवर में बोल्ड किया. सरकार दो रन बनाकर आउट हुए. क्रिस वोक्स ने पहले ओवर में 1 रन, तीसरे ओवर में 7 रन दिए. जोफ्रा आर्चर ने दूसरे ओवर में एक रन दिया. जबकि चौथा ओवर विकेट मेडिन रहा. बांग्लादेश की पारी की शुरुआत तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने की. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर क्रिस वोक्स ने फेंका इस ओवर में वोक्स ने एक रन दिया.
Was that a four? A six? No! A wicket for Archer!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 8, 2019
इंग्लैंड की पारी के स्कोर का अपडेट
इंग्लैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 386 रन बनाए. उनके अलावा जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टॉ ने हाफ सेंचुरी लगाई. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन ने दो-दो विकेट लिए. यह इस विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर है.
इंग्लैंड 386/6 ( 46-50 ओवर)
इंग्लैंड के लिए आखिरी ओवरों में क्रिस वोक्स और उसके बाद लियाम प्लंकट ने शानदार बल्लेबजी की. 48 ओवर में 14 रन निकले, उसके बाद 49वें ओवर में 18 और आखिरी ओवर में 13 रन निकले. पवेलियन लौटने से पहले क्रिस वोक्स ने 18 रन बनाए जबकि लियाम प्लंकट ने 27 रन बनाए.
What a batting performance! England have posted 386/6, the highest score at this ground in Cardiff. Bangladesh will have their task cut out to chase this! #ENGvBAN SCORECARD https://t.co/lb9GTyS8op pic.twitter.com/PcflBj3wut
— ICC (@ICC) June 8, 2019
इंग्लैंड का चौथा विकेट 46वें ओवर में गिरा. जोस बटलर सैफुद्दीन को छक्का लगाकर अगली ही गेंद पर डीप स्क्वायर लेग विकेट पर कैच दे बैठे. इसके बाद इंग्लैंड का 5वां विकेट 47वें ओवर में गिरा.कप्तान ईयोन मोर्गन मेहदी हसन की गेंद पर सौम्य सरकार को कैच देकर आउट हुए. मोर्गन ने 33 गेंदों में 35 रन बनाए. उसके अगले ओवर में इंग्लैंड का 6वां विकेट 48वें ओवर में गिरा. बेन स्टोक्स मुस्तफिजुर की गेंद पर कप्तान मुर्तजा को कैच देकर आउट हुए. स्टोक्स ने 7 गेंदों में 6 रन बनाए. स्टोक्स के आउट होने तक टीम का स्कोर 341 रन था.
324/3 (41-45 ओवर)
जोस बटलर ने अपनी फिफ्टी 43वें ओवर में 33 गेंदों में पूरी की. इसी ओवर में ही टीम के 300 रन भी पूरे हुए. 44वें ओवर में मुस्तफिजुर ने केवल 6 रन दिए. 45 वें ओवर में मोर्गन ने शाकिब को छक्का लगाया.
England have brought up the 300 and there's another 50 for the in-form Jos Buttler! #ENGvBAN LIVE https://t.co/AmBAfhSMi9 pic.twitter.com/FnUvgiqvnE
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 8, 2019
इंग्लैंड 275/3 (36-40 ओवर)
जोस बटलर ने 30 रन और ईयोन मोर्गन ने 14 रन बनाए. मोर्गन ने 40वें ओवर में एक छक्का लगाया. उससे पहले इंग्लैंड के 250 रन जोस बटलर ने छक्का लगा पूरे किए. 38वें ओवर की पहली गेंद में बटलर ने मोसद्दक हुसैन को छक्का लगाया. इसी ओवर में बटलर ने एक चौका और दूसरा छक्का भी लगाया. अपंयार को इस छक्के के कारण गेंद बदलनी पड़ी. इंग्लैंड ने इस ओवर में 19 रन निकाले.
इंग्लैंड 236/3 (31- 35 ओवर)
35वें ओवर में लगातार तीन छक्के लगाने के बाद जेसन रॉय एक और छक्का लगाने के बाद, अपने 150 रन पूरे करते ही आउट हो गए. उन्हें मेहदी हसन की गेंद पर कप्तान मुर्तजा ने लपका. जेसन रॉय ने 110 रन बनाए और वहीं जो रूट ने 20 रन बनाए. रॉय ने 121 गेंदों पर 153 रन बनाए. जोस बटलर ने 6 रन बनाए और कप्तान मोर्गन खाता नहीं खोल सके थे. उससे पहले 31 ओवर में ही इंग्लैंड ने 200 रन पूरे कर लिए. शाकिब के इस ओवर में जेसन रॉय ने दो चौके और एक छक्का लगाया. इसके अगले ओवर में ही इंग्लैंड का दूसरा विकेट जो रूट के रूप में गिरा. रूट 21 रन बनाकर सैफुद्दीन की गेंद पर बोल्ड हुए. जो रूट के आउट होने के बाद पहली ही गेंद पर जोस बटलर को रीव्यू का सामना करना पड़ा वे एलबीडब्ल्यू की अपील पर अंपायर्स कॉल में बच गए.
6, 6, 6, out!
BIG WICKET! Mehidy gets his man at the end, as Roy departs for a brilliant 153 off 121 balls. #ENGvBAN LIVE https://t.co/AmBAfhSMi9 pic.twitter.com/FdwBij4xVa
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 8, 2019
185/1 (26-30 ओवर)
जेसन रॉय ने 110 रन बनाए और वहीं जो रूट ने 20 रन बनाए. उससे पहले जेसन रॉय ने अपनी सेंचुरी 27वें ओवर में पूरी की. रॉय ने 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
off 92 balls for Jason Roy!
He has to make sure the umpire is OK before celebrating! pic.twitter.com/t0289Hu01Q
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 8, 2019
इंग्लैंड 154/1 (21-25 ओवर)
25 ओवर तक जेसन रॉय ने 91 रन बनाए और वहीं जो रूट ने 9 रन बनाए. उससे पहले इंग्लैंड के 150 रन 24वें ओवर में पूरे हुए. बेयरस्टॉ के आउट होने का ज्यादा असर नहीं दिखा.
इंग्लैंड 130/1 (16-20 ओवर)
20 ओवर तक जेसन रॉय ने 75 रन बनाए और वहीं जो रूट ने 1 रन बनाया. 20वें ओवर में ही इंग्लैंड को पहला झटका कप्तान मुशरफे मुर्तजा ने दिया उन्होंने जॉनी बेयरस्टॉ को कवर पर मेहदी हसन के हाथों लपकवाया. उससे एक ओवर पहले ही बेयरस्टॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस विश्व की अपनी पहली फिफ्टी पूरी की. बेयरस्टॉ 51 रन बनाकर आउट हुए 17वें ओवर में मेहदी हसन ने केवल दो रन दिए.
Half-century up for Bairstow! It's taken him 48 balls! #ENGvBAN LIVE https://t.co/AmBAfhSMi9 pic.twitter.com/sSo2o078J5
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 8, 2019
इंग्लैंड 112/0 (17 ओवर)
जेसन रॉय ने 68 रन बनाए और वहीं बेयरस्टॉ ने 41 रन बनाए. 17वें ओवर में मेहदी हसन ने केवल दो रन दिए.
इंग्लैंड 101/0 (11-15 ओवर)
15 ओवर तक जेसन रॉय ने 59 रन बनाए और वहीं बेयरस्टॉ ने 39 रन बनाए. 15 वें ओवर में बेयरस्टॉ ने शाकिब को चौका लगाकर टीम के 100 रन पूरे किए. जेसन रॉय ने 51 रन बनाए और वहीं बेयरस्टॉ ने 34 रन बनाए. 13 ओवर में शाकिब अल हसन ने केवल दो रन दिए. जबकि 14वें ओवर में मुस्तफिजुर ने केवल एक चौका दिया.
partnership @JasonRoy20 & @jbairstow21!!
Scorecard: https://t.co/TUHMSyQ34V#ExpressYourself #CWC19 #WeAreEngland pic.twitter.com/Fq0FbvYsCa
— England Cricket (@englandcricket) June 8, 2019
इससे पहले जेसन रॉय ने 12वें ओवर में पारी का छक्का लगाया और उसके बाद चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. जेसन रॉय ने 51 रन बनाए और वहीं बेयरस्टॉ ने 34 रन बनाए.
Half-century for Jason Roy! start for England! #ENGvBAN LIVE https://t.co/AmBAfhSMi9 pic.twitter.com/P9EJPIaqUc
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 8, 2019
इंग्लैंड 67/0 (6-10 ओवर)
जेसन रॉय ने 38 रन बनाए और वहीं बेयरस्टॉ ने 27 रन बनाए. 8वें ओवर के बाद बल्लेबाजी की तेजी कुछ कम हुई. पहले पांच ओवर के बाद इंग्लैंड की बैटिंग में बहुत तेजी आई. और 8वें ओवर में टीम के 50 रन पूरे हुए जेसन रॉय ने 33 रन बनाए और वहीं बेयरस्टॉ ने 18 रन बनाए. 8वें ओवर में दोनों ने 18 रन निकाले.
After a quiet start, England have picked up the pace! Bangladesh's ploy to open with spin hasn't got them the early wicket they wanted. Roy and Bairstow have taken the hosts to 67/0 after 10 overs. #ENGvBAN LIVE https://t.co/AmBAfhSMi9 pic.twitter.com/eh9qUXSZsa
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 8, 2019
इंग्लैंड 15/0 (1-5 ओवर)
पहले पांच ओवर में जेसन रॉय ने 12 रन बनाए और वहीं बेयरस्टॉ ने 3 रन बनाए. पहले ओवर में शाकिब अल हसन ने केवल एक रन दिया था. इसके बाद जेसन रॉय ने दूसरे और चौथे ओवर में मुर्तजा की गेंदों पर एक-एक चौका निकाला. मुशरफे मुर्तजा ने अपने दो ओवर में 7 और शाकिब अल हसन ने तीन ओवर में 8 रन दिए.
इंग्लैंड की पारी की शुरूआत जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टॉ ने की. वहीं बांग्लादेश के लिए पहला ओवर शाकिब अल हसन ने फेंका.
बांग्लादेश के कप्तान मुशरफे मुर्तजा ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया . अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार झेलने वाली इंग्लैंड इस मैच में एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटने के इरादे से उतरी है. ऐसा ही कुछ इरादा बांग्लादेश का भी है. दोनों टीमें दो में से एक ही मैच जीत सकी हैं. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तो वहीं बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हरा कर चौंकाया है.
क्या बदलाव हुए हैं टीमों में
इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है. मोईन अली की जगह लियाम प्लंकट को टीम में लिया गया है. कपतान मोर्गन ने बताया कि उनकी टीम दो स्पिनर की जगह तीन पेसर्स के साथ खेल रही है. बांग्लादेश की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है टीम वही है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी.
मौसम और पिच
मैच से एक दिन पहले कार्डिफ में बारिश हुई थी जिसकी वजह से दोनों टीमें मैदान पर अभ्यास नहीं कर सकी थीं. इस समय आसमान साफ है और धूप निकली हुई है. गेंदबाजों को शुरू में ही कुछ मदद मिल सकती है वर्ना इसके अलावा पिच तो बल्लेबाजी के लिए ही मुफीद है. इस मैदान पर अब तक 22 वनडे खेले गए हैं. इनमें से सिर्फ 7 मैच में ही पहले खेलने वाली टीम जीती है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी. डकवर्थ लुईस नियम लागू होने पर भी बाद में खेलने वाली टीम फायदे में रहेगी. इसके अलावा यहां अब तक हुए टूर्नामेंट के पिछले दो मैच लो स्कोरिंग ही रहे हैं.
विश्व कप में बांग्लादेश को पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक 3 मैच हुए हैं. इनमें से बांग्लादेश ने दो मैच जीते हैं. बांग्लादेश ने 2015 के मैच में 15 रन से हरा कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी. 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया था. वहीं इंग्लैंड को विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ उसे आखिरी जीत 11 अप्रैल 2007 को ब्रिजटाउन के मैदान पर मिली थी. तब उसने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया था।
England v Bangladesh
10:30 BST
Cardiff
#ENGvBAN#WeAreEngland #RiseOfTheTigersWhich side will get their second win of #CWC19 today? pic.twitter.com/aPbv48ij7M
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 8, 2019
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान.
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट, मार्क वुड.