ICC World Cup: 15 दिन का रिपोर्ट कार्ड; पाक-बांग्लादेश से पिछड़ गए भारतीय क्रिकेटर
Advertisement
trendingNow1539994

ICC World Cup: 15 दिन का रिपोर्ट कार्ड; पाक-बांग्लादेश से पिछड़ गए भारतीय क्रिकेटर

आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के जैसन रॉय अब तक के सबसे बड़े स्टार साबित हुए हैं.

पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं. इस एक पखवाड़े में कई रोमांचक मैच खेले गए, उलटफेर भी हुए, लेकिन यह सब बारिश की भेंट चढ़ गया. दरअसल, टूर्नामेंट के शुरुआती 18 मैचों में से ती मैच बारिश के कारण रद्द हो गए और एक मैच शुरू होकर भी नतीजे तक नहीं पहुंचा. जो 14 मैच खेले गए, उनमें वैसे तो न्यूजीलैंड और भारत का दबदबा रहा. लेकिन रिकॉर्ड बुक में पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेटर छाए हुए हैं. शुरुआती 15 दिन के बाद वर्ल्ड कप के ये नंबर चर्चा में हैं...

शाकिब अल हसन के 260... 
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इस वर्ल्ड में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने तीन मैचों में 260 रन बनाए हैं. शाकिब इस वर्ल्ड कप में क्रमश: 75, 64 और 121 रन की पारी खेल चुके हैं. डेविड वार्नर (255) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. भारत के रोहित शर्मा (179) छठे नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: ICC का कैलकुलेशन हुआ फेल, टीमें भुगत रहीं खामियाजा

मोहम्मद आमिर के 10... 
पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) इस वर्ल्ड में अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने तीन मैचों में 10 विकेट लिए हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट शामिल हैं. सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (9) और मिचेल स्टार्क (9) संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. भारत के युजवेंद्र चहल (6) संयुक्त रूप से छठे नंबर पर हैं. 

जैसन रॉय के 153... 
इंग्लैंड के ओपनर जैसन रॉय (Jason Roy) इस वर्ल्ड में अब तक सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 153 रन बनाए थे. भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रन की नाबाद पारी खेली थी. 

यह भी देखें: VIDEO: क्रिकेटर नहीं, कैमरामैन ने पकड़ा है इस World Cup का सबसे बेहतरीन कैच

इंग्लैंड के 386...
इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 386/6 (विरुद्ध बांग्लादेश) बनाया है. इसी तरह टूर्नामेंट का सबसे छोटा स्कोर पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 105 रन पर सिमट गई थी. 

भारत-न्यूजीलैंड के 100%... 
भारत और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट में ऐसी दो टीमें हैं, जो अब तक अजेय हैं. न्यूजीलैंड ने तीन मैच जीते हैं. भारत ने दो मैच जीते हैं. जबकि इन दोनों टीमों का आपस का मैच रद्द हो गया था. 

Trending news