Google Pay अधिकारी बनकर ली जानकारी, खाते से उड़ाए 99 हजार रुपये
Advertisement

Google Pay अधिकारी बनकर ली जानकारी, खाते से उड़ाए 99 हजार रुपये

हरियाणा के जींद जिले में गूगल पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित तिलकराज ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

Google Pay अधिकारी बनकर ली जानकारी, खाते से उड़ाए 99 हजार रुपये

जींद: हरियाणा (Haryana) के जींद जिले में गूगल पे (Google Pay) कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित तिलकराज ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक पौली गांव निवासी तिलकराज एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. उसने अपने फोन से एक मोबाइल रिचार्ज किया तो रिचार्ज नहीं होने पर उसने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लिया और उसपर कॉल कर कथित कस्टमर केयर अधिकारी से बात की. 

ये भी पढ़ें:- वुहान के एक सरकारी लैब में विकसित हुआ कोरोना वायरस, चीन ने इसको छुपाने का प्रयास किया

अधिकारी ने तिलकराज से कुछ जानकारी मांगी और उसके खाते से 99,323 रुपये उड़ा दिए. घटना का पता उसे तब चला जब उसके पास मोबाइल पर एक संदेश आया. उसने इसकी शिकायत जुलाना पुलिस को दी है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

LIVE TV

Trending news