बीते मंगलवार 10 अगस्त से चार्टड अकाउंटेंट की ऑनलाइन परीक्षा होनी थी, जिसके पेपर लीक होने की खबर से पटना में हड़कंप मच गया. इसी के बाद शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
Trending Photos
Patna: राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा का पेपर लीक (Leaking competitive exam papers) होने के मामले में दिल्ली पुलिस की इनपुट पर पटना पुलिस ने कृष्णा पूरी थाना क्षेत्र के आनंद पूरी इलाके के शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रितेश कुमार के पास से लैपटॉप समेत कई कागजात बरामद किए गए हैं. इसके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
वहीं, सिटी एसपी मध्य अम्बरीष राहुल ने बताया कि परीक्षा में पेपर लीक करने की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसके पास से मिले सभी कागजातों की जांच के साथ अनुसंधान जारी है. अधिकारी का कहना है कि फिलहाल अनुसंधान में जल्दबाजी करना ठीक नही है, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
बता दें कि बीते मंगलवार 10 अगस्त से चार्टड अकाउंटेंट की ऑनलाइन परीक्षा होनी थी, जिसके पेपर लीक होने की खबर से पटना में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आई और तीन थानों की पुलिस टीम ने छापेमारी किया. पुलिस ने जिस जगह छापेमारी की वो पेपर लीक कराने और कॉलेजों में एडमिशन कराने वाला का मास्टरमाइंड अंशु सिंह का घर था.
हालांकि, पुलिस की भनक मिलते ही मास्टरमाइंड अंशु मौके से फरार हो गया लेकिन अंशु का भाई रितेश पुलिस की गिरफ्त में आ गया. तलाशी के दौरान रितेश के पास से एक लैपटॉप के साथ कई सर्टिफिकेट बरामद किया गया है. गिरफ्तार रितेश ने पूछताछ में कई खुलासे भी किए हैं.
जानकारी के अनुसार, अंशु सिंह पर पहले भी नीट के पीजी इंट्रेंस समेत अन्य कई परीक्षा के पेपर लीक कराने का आरोप है. इससे पहले भी इस शख्स को 2016-17 में पेपर लीक कराने के आरोप में दिल्ली के दरियागंज थाना में मामला दर्ज कर तिहाड़ जेल भेजा गया था. फिलहाल गिरफ्त में आए रितेश कुमार को जेल भेज दिया गया है और मास्टरमाइंड अंशु सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.