Baba Siddique Murder: 'जो सलमान से सटेगा...,' लॉरेंस गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, दूसरी वजह भी बताई
Advertisement
trendingNow12470855

Baba Siddique Murder: 'जो सलमान से सटेगा...,' लॉरेंस गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, दूसरी वजह भी बताई

Baba Siddique dies: बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddique murder) पर बड़ा खुलासा हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ली है. पोस्ट में दावा किया गया है कि जो-जो सलमान खान का करीबी होगा वो मारा जाएगा.

Baba Siddique Murder: 'जो सलमान से सटेगा...,' लॉरेंस गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, दूसरी वजह भी बताई

Baba Siddique Murder : बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बड़ा खुलासा हुआ है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके ली है. एक फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है कि जो-जो सलमान खान का करीबी होगा वो मारा जाएगा. उसी लंबी-चौड़ी पोस्ट में यह भी लिखा है कि दाउद के करीबी की वजह से ये मर्डर हुआ है. आपको बताते चलें कि ZEE NEWS उस फेसबुक पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है. मुंबई पुलिस आरोपियों से करीब 10 घंटे की पूछताछ कर चुकी है. इस बीच खुलासा हुआ है कि शूटर गुरमैल सिंह हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है. अन्य शूटर्स की बात करें तो बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का बहराइच कनेक्शन सामने आया है.

फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा?

बिश्नोई गैंग की तरफ से एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया है- 'ओम जय श्री राम, जय भारत' . जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था.' जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कथित गुर्गे ने आगे लिखा- 'सलमान खान (Salman Khan) हम ये जंग चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस) का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारण दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था.'

ये भी पढ़ें-बिहार के बाबा सिद्दीकी कैसे बन गए मुंबई की सियासत के दिग्गज? इस एक्टर से मुलाकात के बाद खुल गई थी किस्मत

ये भी पढ़ें- अचानक आए और... बाबा सिद्दीकी के मर्डर के पीछे कौन? वो बात जो जानना सबसे जरूरी

इनके अलावा अनुज थापन का नाम भी पोस्ट में है. जिसने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी, और पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी. गैंग का कहना है कि यह मौत उसकी मौत का बदला है.'

मर्डर केस में अबतक क्या हुआ? 

बाबा को मारने तीन शूटर आए थे. दो पकड़े गए. दशहर की धूम के बीच बाबा को 6 गोलियां मारी गई थीं. फरार आरोपी का नाम शिवा है. 10 घंटे की पूछताछ में अब ये खुलासा हुआ है कि बाबा को मारने की पहले भी कोशिश की गई थी लेकिन मौका नहीं मिलने से वो बच गये थे. मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले दो शूटर यूपी के बहराइच के रहने वाले हैं. इन दोनों की कोई क्राइम कुंडली नहीं है, ये दोनों ही मजदूरी करने के लिए पुणे गए थे. इनके अलावा जो हरियाणा का शूटर है, उसके खिलाफ मर्डर का एक केस चल रहा है.

बाबा के मर्डर का बहराइच कनेक्शन

बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले यूपी के बहराइच जिले के निवासी बताये जा रहे हैं. बहराइच के थाना कैसरगंज के गंडारा गांव का रहने वाला है धर्मराज कश्यप और उसका दूसरा साथी शिवकुमार. भारत नेपाल बार्डर के जिले बहराइच का मुंबई के बाबा सिद्दीकी मर्डर से कनेक्शन की खबर मिलने पर पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.

Baba Siddique news LIVE updates: दिहाड़ी मजदूरों ने बाबा सिद्दीकी को मार डाला, क्राइम ब्रांच की पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा

Trending news