Bettiah: पुलिस ने तस्करों पर कसा शिकंजा, 400 ग्राम गांजा के साथ 1 शातिर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1908264

Bettiah: पुलिस ने तस्करों पर कसा शिकंजा, 400 ग्राम गांजा के साथ 1 शातिर गिरफ्तार

Bettiah Samachar: पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के पारसा गांव से 400 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने तस्करों पर कसा शिकंजा.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bettiah: बेतिया जिले के नरकटियागंज में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पुरूषोत्तमपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से 400 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया. 

जानकारी के अनुसार, पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के पारसा गांव से 400 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि 'गुप्त सूचना मिली कि परसा गांव में रिंकू कुमार नाम का व्यक्ति गांजा बेचने का धंधा करता है. साथ ही, वह गांजा को बेचने के लिए दूसरी जगह लेकर जाने  फिराक में है.' 

ये भी पढ़ेंः किशनगंज में अपराधी बेखौफ! दिनदहाड़े महिला से छीनी सोने की चेन, वारदात CCTV में कैद

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टीम गठित कर सीओ कुमार राजीव रंजन की देखरेख में छापामारी की गई. वहीं, छापामारी के दौरान रिंकू को 400 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ धर दबोचा गया. उन्होंने बताया कि 'धराए तस्कर के ऊपर एनडीपीएस के तहत कांड दर्ज कर बेतिया जेल भेज दिया गया है.'

थानाध्यक्ष ने कहा कि 'इंडो नेपाल बॉर्डर (Indo Nepal Border) से तस्करी करने वाले तस्कर किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे लोगों पर पुलिस की पैनी निगाहें बनी हुई है और उन्हें हर हाल में पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. 

(इनपुट-इमरान अज़ीज)

Trending news