Advertisement
trendingNow12482517

Gujarat: पांच साल से जज बना हुआ था महाठग.. कई आदेश सुनाए, गुजरात की फर्जी अदालत का भंडाफोड़

Gandhi Nagar News: गुजरात के गांधीनगर में एक व्यक्ति ने अपने कार्यालय में फर्जी न्यायाधिकरण स्थापित कर लिया, खुद को उसका न्यायाधीश पेश कर वास्तविक अदालत जैसा माहौल बनाते हुए आदेश पारित कर दिए.

Gujarat: पांच साल से जज बना हुआ था महाठग.. कई आदेश सुनाए, गुजरात की फर्जी अदालत का भंडाफोड़

Gandhi Nagar News: गुजरात के गांधीनगर में एक व्यक्ति ने अपने कार्यालय में फर्जी न्यायाधिकरण स्थापित कर लिया, खुद को उसका न्यायाधीश पेश कर वास्तविक अदालत जैसा माहौल बनाते हुए आदेश पारित कर दिए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन ने एक सरकारी जमीन से संबंधित एक मामले में 2019 में अपने मुवक्किल के पक्ष में आदेश पारित किया.

पांच साल से चला रहा था फर्जी अदालत

पुलिस का कहना है कि यह इस बात का संकेत है कि यह फर्जी अदालत कम से कम पिछले पांच साल से चल रही थी. एक सरकारी बयान के अनुसार अहमदाबाद पुलिस ने क्रिश्चियन को कथित रूप से एक मध्यस्थ न्यायाधिकरण के न्यायाधीश के रूप में खुद को पेश करके और अनुकूल आदेश पारित करके लोगों को धोखा देने को लेकर गिरफ्तार किया है.

Add Zee News as a Preferred Source

ऐसे बुना ठगी का महाजाल

क्रिश्चियन ने ऐसा करने के लिए दावा किया था कि कानूनी विवादों का निपटारा करने के लिए एक सक्षम अदालत ने उसे मध्यस्थ नियुक्त किया है. शहर के सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा करंज थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद ठग के खिलाफ कार्रवाई की गई और उसकी फर्जी अदालत का भंडाफोड़ हुआ.

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

बयान के मुताबिक क्रिश्चियन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 170 (लोक सेवक के रूप में किसी पद पर होने का दिखावा करना) और 419 (छद्मवेश धारण करके धोखाधड़ी करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

About the Author

TAGS

Trending news