Phulwari Sharif Rape case: पटना के पुलिस कप्तान एसएसपी राजीव मिश्रा ने फुलवारी शरीफ केस की गुत्थी के सुलझने का दावा किया है.
Trending Photos
Phulwari Sharif Rape Accused arrest: पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ में दो बच्चियों के अपहरण और बलात्कार के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस वारदात की गुत्थी के सुलझने की जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि 8 जनवरी को जिन दो मासूम बच्चियों का अपहरण कर उनके साथ बलात्कार किया गया था. उनके परिजनों को इंसाफ दिलाया जाएगा. गांव वालों को एक बच्ची घायल अवस्था में और दूसरी मृत मिली थी. पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक और ई-सर्विलांस का इस्तेमाल करते हुए जांच आगे बढ़ी और कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए मामले का पटाक्षेप कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि आलमगंज गांव के पास रहने वाले देवानंद बबलू नाम के शख्स ने वारदात को अंजाम दिया था.
पहले भी की थी कोशिश
SSP ने बताया कि पहले चरण में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. देवानंद बबलू ने बलात्कार करने के बाद बच्ची के सर पर पत्थर से हमला कर उसे मार दिया था. कत्ल में इस्तेमाल पत्थर पुलिस ने जप्त कर लिया है. पहले भी एक बच्ची को बलात्कार करने की मंशा से उठाकर आरोपी देवानंद बबलू ले जा रहा था. मगर ग्रामीणों ने देख लिया इसलिए वो घटना नहीं हुई. पहले ऐसे मामले पुलिस के सामने नहीं आए. फिर भी पुलिस उसकी पूरी कुंडली खंगाल रही है.
वृद्धा को कुचलकर मारा था
इसी तरह की वारदात एक 72 साल की बुजुर्ग महिला के साथ कुछ दिन पहले हुई थी. उसके सिर पर भी पत्थर से हमला हुआ था. जिसमें उसकी मौत हो गई थी. देवानंद ने इस मामले में भी अपनी संलिप्तता कबूल की है.
सुशासन बाबू पर हमलावर बीजेपी
बिहार में सुशासन के दावे खोखले दिख रहे हैं. एक के बाद एक गंभीर मामले सामने आने के बाद अब सिसासी बयानबाजी तेज हो गई है. पटना के फुलवारी शरीफ में 2 बच्चियों से गैंगरेप के बाद बीजेपी (BJP) हमलावर है. कानून व्यवस्था को लेकर आरजेडी-जेडीयू नेताओं से सवाल पूछे जा रहे हैं.
फांसी की सजा की मांग
इस वारदात को लेकर स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए थे. गुस्साई भीड़ ने पुलिस दल को खदेड़ते हुए पथराव भी किया था. अपराध को लेकर पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'हम लोग दो बार फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत करने गए, लेकिन पुलिस कुछ करने के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. वो हमें बार बार लौटा रही थी. जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया उन्हें फांसी की सजा दी जाए. ताकि हम लोगों को इंसाफ मिल सके.'