Kerala: कस्टम डिपार्टमेंट ने Smugglers को पकड़कर बरामद किया 4 किलो Gold और Foriegn Currency
Advertisement
trendingNow1834923

Kerala: कस्टम डिपार्टमेंट ने Smugglers को पकड़कर बरामद किया 4 किलो Gold और Foriegn Currency

Gold Smuggling: तस्कर गाड़ी में 4 किलो सोना रखकर केरल से कर्नाटक की तरफ जा रहे थे. इस बीच कस्टम डिपार्टमेंट ने छापा मारकर तस्करों को पकड़ा लिया और उनका प्लान फेल कर दिया. सोने को जब्त कर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

त्रिशूर: केरल के त्रिशूर में कस्टम डिपार्टमेंट (Cochin Customs Preventive) को बड़ी कामयाबी मिली है. कोचीन कस्टम प्रिवेंटिव ने सोने और अलग-अलग देशों की करेंसी की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इससे इलाके में हो रही सोने और करेंसी की तस्करी का खुलासा हुआ है.

तस्करों के पास से 4 किलो सोना बरामद

बता दें कि कोचीन कस्टम प्रिवेंटिव (Cochin Customs Preventive) ने केरल के त्रिशूर में तस्करों को पकड़ा है, जिनके पास से 4 किलो सोना और अलग-अलग देशों की करेंसी बरामद हुई है. बरामद हुई करेंसी की कीमत 1 करोड़ 28 लाख रुपये के बराबर है. इसमें 44 लाख 56 हजार भारतीय रुपये भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- मिला इतना बड़ा खजाना, पैसे की जगह सोना देकर खरीदने लगे आटा-चावल

VIDEO

जान लें कि तस्कर गाड़ी में 4 किलो सोना (Gold) रखकर केरल (Kerala) से कर्नाटक (Karnataka) की तरफ जा रहे थे. इस बीच कस्टम डिपार्टमेंट ने छापा मारकर तस्करों को पकड़ा लिया और उनका प्लान फेल कर दिया. सोने को जब्त कर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.

स्मगलिंग रोकने के लिए चल रहा बड़ा अभियान

गौरतलब है कि कोचीन कस्टम प्रिवेंटिव इलाके में होने वाली सोने और करेंसी की तस्करी को रोकने के लिए लगातार एक बड़ा अभियान चला रहा है. इस दौरान उन्हें कई बार कामयाबी मिली है. पकड़े गए तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- भारत में क्या कर रहे थे चीन के ये दो नागिरक, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के हत्थे चढ़े

जानकारी के मुताबिक, सोने की तस्करी से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाता है. इसलिए कस्टम डिपार्टमेंट तस्करी में संलिप्त लोगों पर कड़ी निगरानी करता है और तस्करी होने से पहले ही छापा मारकर उन्हें पकड़ लेता है.

LIVE TV

Trending news