UP ATS Arrests Chinese Nationals: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के मुताबिक, चीनी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड लेने जा रहे थे और अलग-अलग बैंकों में अकाउंट ऑनलाइन खोलकर अवैध तरीके से आपराधिक गतिविधियों से मिली धनराशि का आदान-प्रदान करने वाले थे.
Trending Photos
नोएडा: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (UP ATS) ने नोएडा में दो चीनी नागरिकों को अरेस्ट किया है. ये दोनों चीनी नागरिक भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं. इनका वीजा साल 2020 में ही खत्म हो चुका है. यूपी-एटीएस अब चीनी नागरिकों से पूछताछ कर रही है कि उनकी असल मंशा क्या है और उनका प्लान क्या है.
बता दें कि चीन (China) के ये दोनों नागरिक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक अकांउट खोलने की कोशिश में थे. इसके अलावा ये लोग फर्जी आईडी पर सिम कार्ड भी लेने वाले थे. लेकिन यूपी-एटीएस की सतर्कता के चलते इनका प्लान फेल हो गया और ये पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए.
आरोप के मुताबिक, चीनी नागरिक फर्जी कागजात के जरिए बैंक अकाउंट खोलकर बड़ी धनराशि को दूसरे अकाउंट्स में ट्रांसफर करना चाहते थे. बताया जा रहा है कि ये धनराशि कथित तौर पर क्राइम में संलिप्त लोगों को दी जाने वाली थी.
ये भी पढ़ें- मजाक-मजाक में मां के सिर पर पिस्तौल तानकर खींची सेल्फी, घर पहुंची पुलिस; फिर...
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (UP ATS) के सुपरिटेंडेंट दिनेश यादव सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग गैंग बनाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड ले रहे हैं और अलग-अलग बैंकों में अकाउंट ऑनलाइन खोलकर अवैध तरीके से आपराधिक गतिविधियों से मिली धनराशि का आदान-प्रदान कर रहे हैं.
दिनेश यादव सिंह ने आगे कहा कि सूचना के मुताबिक इस धनराशि का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों को करने और करवाने के लिए किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- दोस्तों ने किडनैप कर बनाया आपत्तिजनक वीडियो, परेशान TikTok स्टार ने की आत्महत्या
अधिकारी ने कहा कि यूपी-एटीएस ने इस मामले में दो चीनी नागरिकों शू शूनफु और पोचनली टेंगली को 23 जनवरी को अरेस्ट किया. दोनों चीनी नागरिक देश में अवैध तरीके से रह रहे हैं. उनका वीजा पिछले साल 2020 में ही खत्म हो चुका है.
LIVE TV