IT Raid: 'गोवा गुटखा' किंग पर कसा शिकंजा, ED और IT की कार्रवाई में खुली पोल
Advertisement
trendingNow1849094

IT Raid: 'गोवा गुटखा' किंग पर कसा शिकंजा, ED और IT की कार्रवाई में खुली पोल

IT Raid: गोवा गुटखा के मालिकों ने शातिराना तरीके से आयकर विभाग को चूना लगाया. BVI कंपनी के वो शेयर कंपनी के कर्मचारियों के ही नाम पर थे जिनके बारे में खुद कर्मचारियों तक को नहीं पता था क्योंकि मालिकों ने कर्मचारियों से बिना बताए पेपरों पर साइन करवा रखे थे.

IT की छापेमारी में करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हुआ है.....

नई दिल्ली: इनकम टैक्स (Income Tax) ने गोवा गुटखा के मालिक जगदीश जोशी के यहां बड़ी कार्रवाई की है. आई टी की छापेमारी में 1500 करोड़ की काली कमाई का खुलासा हुआ. एजेंसी के मुताबिक इस रकम को आयकर विभाग से छिपाया गया था. इनकम टैक्स ने 8 फरवरी को ये छापामारी की थी जो अधिकारिक रूप से 13 फरवरी को खत्म हुयी थी. गौरतलब है कि छापेमारी की ये कार्रवाई देशभर में फैले गोवा गुटखा, मालिक और इससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर एक साथ हुई थी.

ब्रिटिश आईलैड में निवेश 

छापेमारी में IT को ये भी पता चला की ग्रुप ने British Virgin Island में भी 830 करोड़ का निवेश किया है. इस काम के लिए कंपनी का एक दफ्तर दुबई में भी बनाया गया था. इस कंपनी के नाम पर निवेश की गई रकम में से 638 करोड़ रुपये शेयर प्रीमियम के नाम पर वापस भारत लाये गये. BVI कंपनी के वो शेयर कंपनी के कर्मचारियों के ही नाम पर थे जिनके बारे में खुद कर्मचारियों तक को नहीं पता था क्योंकि मालिकों ने कर्मचारियों से बिना बताए पेपरों पर साइन करवा रखे थे.

 

ये भी पढ़ें- Sushant Rajput के साथ काम कर चुके एक्‍टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

कई तरह से लगाया चूना

IT की पड़ताल में ये भी पता चला है कि गोवा गुटखा (Goa Gutkha) के मालिकों ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में दो कंपनियां बनायी हुयी है जिनके जरिये फर्जी बिलिंग हो रही थी. इतना ही नहीं ग्रुप ने इनकम टैक्स की 80IC स्कीम के तहत 398 करोड़ का डिडक्शन भी लिया था. इस ग्रुप ने गांधी धाम में गुटखे की यूनिट से 63 करोड़ रुपये का डिडक्शन 10AA के तहत लिया था.

वहीं ग्रुप की जिन दो कंपनियों के जरिए गुटखा बनाया जा रहा था उसकी जानकारी भी कहीं साझा नहीं की गई थी. यानी 247 करोड़ का गुटखा इन दोनों कंपनियों से बनाया गया और बिना जानकारी के बेच दिया गया था.  

इतना माल बरामद

आयकर विभाग की छापेमारी में 13 लाख रुपये नकद और 7 करोड़ रुपये की ज्वैलरी बरामद हुई. वहीं ग्रुप के 11 ठिकानों पर हुई कार्रवाई में 16 लॉकर भी जब्त किये है. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में अभिनेता और बिजनेस मैन सचिन जोशी (Sachin Joshi) को गिरफ्तार किया था. 

LIVE TV

Trending news