CBI के पूर्व SP 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
Advertisement

CBI के पूर्व SP 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

एनएमपी सिन्हा सीबीआई में पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) भी रह चुके हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के पूर्व एसपी एनएमपी सिन्हा (NMP Sinha) को रिश्वतखोरी के आरोप में नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. उन पर 25 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. सीबीआई ने अधिकारी के साथ एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है.

एनएमपी सिन्हा सीबीआई में पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) भी रह चुके हैं. सिन्हा एक महीने पहले सीबीआई से रिटायर हुए थे. उन पर सीबीआई में किसी मामले को फेवर कराने या एक पक्ष में कराने के बदले रिश्वत की रकम लिए जाने का आरोप है.

ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा हाथरस के लिए निकले, DND पर भारी पुलिस बल तैनात

आपको बताते चलें कि सिन्हा बिहार में चारा घोटाले मामले की भी जांच करने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे. हालांकि यह रिश्वत किस मामले में ली गई है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, एजेंसी जल्द ही इसका खुलासा करेगी. 

VIDEO

Trending news