Crime: पत्नी ने प्रेमी की चाहत में पति को मारने की रची साजिश, ब्लेड से वार कर की निर्मम हत्या
Advertisement
trendingNow1915246

Crime: पत्नी ने प्रेमी की चाहत में पति को मारने की रची साजिश, ब्लेड से वार कर की निर्मम हत्या

Giridhi Crime: दिल्ली के निहाल विहार की पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी जमुआ थाना क्षेत्र के कोलिखा गांव निवासी मो. असलम को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने प्रेमी की चाहत में पति को मारने की रची साजिश.

Giridhi: गिरिडीह में पत्नी ने अपने ही पति की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है. दिल्ली के निहाल विहार में एक ऐसी ही घटना घटित हुई है. इस हत्याकांड में गिरिडीह के रहने वाला एक आरोपी भी शामिल है. इसकी गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने गिरिडीह पुलिस के सहयोग से जमुआ के इलाके से की है.  

ये भी पढ़ेंः Giridih: शराब पीने से दो भाईयों की मौत, पिता ने समधी पर लगाया आरोप

दिल्ली के निहाल विहार की पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी जमुआ थाना क्षेत्र के कोलिखा गांव निवासी मो. असलम को गिरफ्तार कर लिया है. मो. असलम ने पुलिस पूछताछ में हत्या की सारी सच्चाई बताई. उसने कहा कि 'अनिल साहु दिल्ली के निहाल विहार में अपनी पत्नी ज्योति और दो बच्चों के साथ एक किराए के फ्लैट में रहकर प्लेसमेंट जॉब करता था. दो जून को अनिल साहू की पत्नी ज्योति ने फोन कर अपने पति की हत्या होने की सूचना पुलिस को दी थी.'

मृतक अनिल के चेहरे और गर्दन पर करीब 40 से 50 बार से अधिक ब्लेड से वार किया गया था और ज्योति के कपड़े भी खून से सने थे. बाद में पूछताछ के क्रम में ज्योति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की बात स्वीकार किया था. इसके बाद पुलिस लगातार ज्योति के प्रेमी और अनिल के हत्या में शामिल आरोपी मो. असलम की तलाश कर रही थी. 

जानकारी के अनुसार, मो. असलम दिल्ली के दूसरे इलाके में रहकर काम करता था. वर्ष 2019 में ज्योति और मो. असलम के बीच बातचीत शुरू हुई थी और इसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे. इसी के बाद दोनों ने मिलकर हत्या की पूरी साजिश रच डाली. 

ये भी पढ़ेंः कोडरमा में जमीन विवाद को लेकर लड़की को घर में किया कैद, दरवाजे पर बनाई ईंट की दीवार

ज्योति ने पुलिस को बताया कि  'पहले उसने अपने पति को नींद की गोली देकर सुला दिया था और इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर ब्लेड से वार कर अनिल की निर्मम हत्या कर दी.' उक्त आशय की जानकारी जमुआ थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दिल्ली के निहाल विहार से आए एसआई अमित नारा ने दी. 

(इनपुट- मृणाल सिन्हा)

Trending news