IndiaMART CEO: Govardhan Hill Rocks को बेचने के लिए इंडियामार्ट के सीईओ समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज
topStories1hindi844412

IndiaMART CEO: Govardhan Hill Rocks को बेचने के लिए इंडियामार्ट के सीईओ समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज

IndiaMART CEO Govardhan Hill Rocks Case: एसपी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (IPC) के सेक्शन 265 और आईटी एक्ट के सेक्शन 66 के तहत इंडियामार्ट के सीईओ दिनेश अग्रवाल, को-फाउंडर ब्रजेश अग्रवाल और मथुरा में सप्लायर अंकुर अग्रवाल के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई.

IndiaMART CEO: Govardhan Hill Rocks को बेचने के लिए इंडियामार्ट के सीईओ समेत 3 के खिलाफ FIR दर्ज

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में ई-कॉमर्स साइट इंडियामार्ट (IndiaMART CEO Dinesh Agarwal) के सीईओ दिनेश अग्रवाल समेत 3 लोगों के खिलाफ हिंदू धर्म की भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि इंडियामार्ट गोवर्धन पर्वत के पत्थरों को ऑनलाइन बेच रही है. पुलिस (Police) का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.


लाइव टीवी

Trending news