गिरिडीह में एक नवविवाहिता की मौत ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है. विवाहिता की मौत को ससुराल वाले हादसा बता रहे हैं तो वहीं, परिजनों ने ससुरालवालो पर हत्या का शक जताया है.
Trending Photos
Giridih: झारखंड के गिरिडीह में एक नव विवाहिता की छत से गिरकर मौत हो गई लेकिन विवाहिता के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. मामला मुफ्फसिल थाना के बभनटोली राजेंद्र नगर का है. 22 वर्षीय विवाहिता आरती देवी के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उन्हें सजा दिलाने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई 2021 को आरती की शादी प्रमोद कुमार गुप्ता से बड़े ही धूमधाम से की गई. शादी के वक्त पांच लाख रुपए नगद और दो लाख रुपए का सामान दिया गया लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल वाले दहेज के रूप में एक लाख रुपए नगद और एक अपाची बाइक की मांग करने लगे, जिसे लेकर दो-तीन बार पंचायत भी बुलाई गई.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह के जंगल में जहरीले मधुमक्खियों के काटने से 2 बच्चों की मौत, 4 जख्मी
वहीं, जब उन्हें पैसा और बाइक नहीं मिली तो ससुराल के लोग आरती के साथ मारपीट करने लगे और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. इसे लेकर आरती हमेशा फोन पर रोती और परिजनों को बताती की उसके ससुराल वाले ठीक लोग नहीं है. यहां उसे ठीक नहीं लग रहा है और वो घर आना चाहती है.
इधर, बेटी की मौत के बाद पिता प्रदीप कुमार ने मुफस्सिल थाना पुलिस को आवेदन देकर आरती के पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ आरती कुमारी की पैर की उंगली और नाक काट पैर बांधकर विभत्य रूप से हत्या कर शव को छत से फेंकने का आरोप लगाया है और सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
(इनपुट- मृणाल सिन्हा)