Delhi: बेरोजगार बेटे ने चाकू से गोदकर की पिता की हत्या, सिर्फ 50 रुपये देने से किया था मना
Advertisement
trendingNow1885543

Delhi: बेरोजगार बेटे ने चाकू से गोदकर की पिता की हत्या, सिर्फ 50 रुपये देने से किया था मना

Jobless Son Killed Father: 50 रुपये देने से इनकार करने पर अनिल आग बबूला हो गया और अपने पिता से बहस करने लगा. इसके बाद उसने चाकू उठा लिया और अपने पिता के सीने पर ताबड़तोड़ वार करने लगा.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई. दरअसल यहां एक बेटे ने अपने 70 साल के पिता को बेरहमी से मौत (Jobless Son Killed Father) के घाट उतार दिया. दोनों के बीच झगड़े की वजह महज 50 रुपये थे.

महज 50 रुपये के लिए कर दी पिता की हत्या

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ दिल्ली के भरत नगर में आरोपी ने चाकुओं से गोदकर अपने पिता को मार (Delhi Son Killed Father) डाला क्योंकि उन्होंने 50 रुपये देने से मना कर दिया था. पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी बेरोजगार है और वह अपने पिता से पैसे मांग रहा था.

उस दिन क्या हुआ था?

बता दें कि पीड़ित का नाम महेंद्र पाल था. वह अपनी पत्नी, बेटी और बेटे अनिल के साथ भरत नगर में रहते थे. गुरुवार को बेटे अनिल ने जब महेंद्र से 50 रुपये मांगे तो उन्होंने मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें- यहां कोरोना से भयावह हालात, मरीजों को बेड से बांधकर रखने को मजबूर डॉक्टर

VIDEO

वारदात के बाद से फरार है आरोपी बेटा

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, 50 रुपये देने से इनकार करने पर अनिल आग बबूला हो गया और अपने पिता से बहस करने लगा. इस पर उसके पिता उसे डांटने लगे तो वो और ज्यादा गुस्सा हो गया. इसके बाद अनिल ने चाकू उठा लिया और अपने पिता के सीने पर दो बार घातक वार किया. फिर वारदात को अंजाम देने के बाद अनिल मौके से फरार हो गया.

इसके बाद पीड़ित महेंद्र पाल को आनन-फानन में दीप चंद बंधु हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई. फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें- कोरोना की टूलकिट, जानिए वो 10 चीजें जो आपके पास जरूर होनी चाहिए

इस मामले पर दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले की डीसीपी ऊषा रंगनानी ने कहा कि पुलिस आरोपी अनिल को तलाश कर रही है. हत्या करने के लिए उसने चाकू का इस्तेमाल किया. आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

LIVE TV

Trending news