सरपंच-शराब दुकानदार के बीच हुआ विवाद, विक्रेता ने लगाया मारपीट का आरोप
Advertisement
trendingNow1899663

सरपंच-शराब दुकानदार के बीच हुआ विवाद, विक्रेता ने लगाया मारपीट का आरोप

Jodhpur News: पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उसका कहना कि जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.

 

सरपंच-शराब दुकानदार के बीच हुआ विवाद. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jodhpur: जोधपुर के चौखा ग्राम पंचायत सरपंच व शराब दुकानदार के बीच हुआ विवाद अब पुलिस थाने में पहुंच गया है. दोनो पक्षों की ओर से जोधपुर के राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी गई. पुलिस ने परस्पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

राजीव गांधी नगर के कार्यवाहक थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि चोखा सरपंच चुन्नीलाल और गांव स्थित शराब दुकान सेल्समैन के बीच विवाद हुआ. सरपंच ने विक्रेता व अन्य लोगों पर निर्धारित समय के बाद शराब दुकान खुली रखने का आरोप लगया. जबकि शराब ठेके के विक्रेता का आरोप है कि उसकी दुकान बंद थी. इस दौरान सरपंच के लोग आए और जबरन दुकान खुलवाने और शराब नहीं देने पर दुकान बंद करने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें-Dungarpur: गीली लकड़ियों से भरा ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

 

विक्रेता ने कहा कि यही नहीं रुपए की मांग भी की. जब उसने देने से मना किया तो इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस बीच सरपंच चुनीलाल भी मौके पर पहुंचा और शराब की दुकान नहीं चलने देने और मारपीट करने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

इधर, सरपंच का कहना है कि गांव में कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसके लिए टीम बना रखी है. यह टीम गांव में जाकर जांच करती है ताकि लोग जमा नहीं हो और संक्रमण नहीं फैले. उनके या उनके लोगों ने कोई शराब या पैसे की मांग नहीं की है.

ये भी पढ़ें-महंगे मोबाइल की चाह ने बनाया चोर, पुलिस ने 2 नाबालिग अपराधियों को किया गिरफ्तार

 

(इनपुट-भवानी भाटी)

Trending news