महंगे मोबाइल की चाह ने बनाया चोर, पुलिस ने 2 नाबालिग अपराधियों को किया गिरफ्तार
Advertisement

महंगे मोबाइल की चाह ने बनाया चोर, पुलिस ने 2 नाबालिग अपराधियों को किया गिरफ्तार

Sikar News: पूछताछ में गिरफ्तार किए गए किशोरों ने बताया कि वो चोरी किए गए उपकरणों को बेचकर महंगे मोबाईल खरीद कर अपने शौक पूरे करना चाह रहे थे. 

चोरी के आरोप में 2 नाबालिग अपराधी गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Sikar: सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत हसामपुर के राजकीय विद्यालय में हुई चोरी के मामले में  पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया. साथ ही, चोरी किया हुआ माल बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी महंगे मोबाइल खरीदने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पाटन सहायक थानाधिकारी इन्त्याज खान ने बताया कि 9 मई को परिवादी सुभाष चंद्र पुत्र कैलाश चन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शहीद प्रमोद कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हसामपुर पाटन में अज्ञात चोरों ने सामान चोरी कर लिया.

ये भी पढ़ें-Dungarpur: गीली लकड़ियों से भरा ट्रक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

 

इसमें दो एचपी डेस्कटोप सेट, तीन सेमसंग डेस्कटोप सेट, सेमसंग प्रिंटर, स्पेक्टर मय माउस पेड, सीपीयू, एम्पलीफायर, आदि रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसपर पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया, जिसमें टीम द्वारा घटना के बाद प्रकरण में निरूद्ध किए गए किशोरों से चोरी का सामान बरामद किया गया.

पूछताछ में गिरफ्तार किए गए किशोरों ने बताया कि वो चोरी किए गए उपकरणों को बेचकर महंगे मोबाईल खरीद कर अपने शौक पूरे करना चाह रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण उपकरणों को बेच नहीं सके. अन्य चोरियो के खुलासे होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-हरे नारियल के बीच छिपाकर 1 करोड़ के गांजा की तस्करी, पुलिस के होश उड़े

 

(इनपुट-अशोक सिंह)

Trending news