Katihar News: लूट के दौरान हाथापाई में अपराधियों की उंगली को सीएसपी संचालक ने दांत से काट डाला.
Trending Photos
Patna: कोरोना महामारी के बीच राज्य के कटिहार जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने सीएसपी संचालक से तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान सीएसपी संचालक के साथ काफी देर तक बदमाशों की हाथापाई भी हुई है. लूट के दौरान अपराधियों की उंगली को सीएसपी संचालक ने दांत से काट डाला.
लूटपाट के दौरान बाइक छोड़कर भागने के लिए अपराधी मजबूर हो गए. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर बाइक को जप्त कर लिया है. साथ ही पुलिस ने भाग रहे एक लुटेरे को नाकाबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
रुपये लेकर भागे दो लुटेरा अब तक फरार है, कुरसेला एसबीआई शाखा से 1 लाख 70 हजार रुपए निकालकर सीएसपी संचालक अजय अपने घर जा रहा था. कुरसेला एसबीआई बैंक के बगल में पीड़ित शख्स सीएसपी संचालित करता है.
थाना क्षेत्र के एनएच 31 बिषहरी स्थान के समीप बाइक सवार अज्ञात तीन बदमाशों ने सीएसपी संचालक से पैसा लुटने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाश एक लाख रुपए लेकर वहां से बाइक छोड़ फरार हो गए. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार से मारकर संचालक को जख्मी कर दिया.
अजय कुमार ने कहा कि करीब 3 बजे एसबीआई शाखा कुरसेला से 1 लाख 70 हजार रुपए निकाल कर मधेली अपने घर जाने के दौरान एनएच पर देवीपुर बिषहरी स्थान के निकट पीछे से आ रहे आपाची बाइक सवार तीन लोगों ने हथियार के बल पर उसके बाइक को रोक लिया.
इसी दौरान बाइक पर से उतरे बदमाशों ने उसका पैसे से भरा बैग छीनने का प्रयास किया जिसका उसने विरोध किया. विरोध करने के दौरान बदमाशों से उसकी हाथापाई की जिसके बाद बाइक बीच सड़क पर गिर गई.
ये भी पढ़ें- बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 2844 नए मामले, 6 जिलों में 100 से अधिक केस
बदमाशों ने सीएसपी संचालक के सिर पर हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया जिसके बाद दुसरे बदमाश उसके बैग से रुपए निकाल लिया और बाइक छोड़ सभी पैदल ही भाग गए.
इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई और नाकाबंदी कर भाग रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, जख्मी सीएसपी संचालक का पीएचसी में उपचार कराया जा रहा है.
(इनपुट- राजीव रंजन)