Kishanganj Crime News: शराब की इस खेप को असम से लाया गया था. इस बीच जांच में ट्रक चालक परमजीत सिंह के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद उसे इलाज के लिए महेशबथना स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया.
Trending Photos
Kishanganj: बिहार में किशनगंज जिले की नगर थाना पुलिस ने एक ट्रक से 7,309 लीटर विदेशी शराब को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
किशनगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बुधवार को बताया कि 'गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 से गुजर रहे एक ट्रक से शराब की उक्त खेप शनिवार को बरामद की गई.'
उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश के नंबर वाले उक्त ट्रक में शराब की इस खेप को भूसी के पीछे छुपाकर रखा गया था. जावेद ने बताया कि 'इस सिलसिले में उक्त ट्रक के चालक परमजीत सिंह एवं खलासी घनश्याम को गिरफ्तार किया गया. दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं.'
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव को HC से मिला बड़ा झटका, जेल से जल्द बाहर आने की उम्मीद पर फिरा पानी!
जानकारी के अनुसार, शराब की इस खेप को असम से लाया गया था. इस बीच जांच में ट्रक चालक परमजीत सिंह के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद उसे इलाज के लिए महेशबथना स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से वह मंगलवार रात दीवार फांदकर फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बुधवार को बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.
बता दें कि बिहार में शराबबंदी को लागू हुए लगभग 5 साल बीत चुके हैं. लेकिन वहां आज भी तस्कर शराब की तस्करी के नए-नए हथकंडे अपनाते नजर आते हैं. शराबबंदी को लेकर पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
(इनपुट- भाषा)