Kolkata doctor rape murder case: कोलकाता के जिस अस्पताल में डॉक्टर बिटिया के दरिंदगी हुई उसी में तोडफोड़ क्यों हुई? वो अस्पताल जहां मरीज सुकून के साथ इलाज कराने जाते हैं, वहां एक साथ सैकड़ों उत्पातियों के उपद्रव की सुनामी कैसे आ गई. सबकुछ तोड़ देने की सनक. सब कुछ तबाह कर देने का टारगेट. इमरजेंसी में ऐसा तांडव कि बेहाल परेशान मरीज किस हाल में वहां से जान बचाकर भागे होंगे. हमारे सवाल उठाने के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इस संगीन और रेयर केस में जी न्यूज कुछ सवाल पूछ रहा है, जिनके जवाब मिलना अभी बाकी है.
- सवाल नंबर 1 - आधी रात को हुड़दंगी कहां से आए? आधी रात में उसी अस्पताल पर हमला क्यों हुआ और 5 हजार से ज्यादा हुड़दंगी आखिर आए कहां से.जिस जगह डॉक्टरों का प्रदर्शन हो रहा था.वहां इतने उत्पाती आखिर पहुंचे कहां से.
- सवाल नंबर 2 - आधी रात को हुड़दंगियों को कौन लाया? अब सवाल ये उठता है कि जहां पर डॉक्टर बिटिया को इंसाफ के लिए डॉक्टर्स और उसके साथी प्रदर्शन कर रहे थे. उस जगह पर हुड़दंगियों को आखिर लाया कौन.ये भी बड़ा सवाल है.क्योंकि इतनी बड़ी भीड़ बिना किसी प्रायोजित कार्यक्रम के इतनी बड़ी संख्या में एक जगह पर बिना किसी मकसद के जुट नहीं सकती.जाहिर है इसमें साजिश बू महसूस की जा रही है. प्रदर्शन में मौजूद आरजी कर अस्पताल की एक ट्रेनी डॉक्टर ने कहा ये एक पूर्वनियोजित स्थिति है ऐसी हमें आशंका है इसीलिए हम लोग बोल रहे हैं कि क्यों ऐसी एक्टिविटी अस्पताल परिसर के पास हो रही है.
- सवाल नंबर 3 - ये इंटेलिजेंस फेलियर नहीं है? जिस अस्पताल के प्रदर्शन पर सारी दुनिया की निगाहें जमी हुई हैं.जिससे हर डॉक्टर का परिवार आहत महसूस कर रहा है.वहां डॉक्टर बिटिया की हत्या के बाद सबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है या कुछ बड़ा उपद्रव हो सकता है इस बात की जानकारी खुफिया तंत्र को क्यों नहीं थी.
- सवाल नंबर 4 - उपद्रव के समय उचित तादाद में पुलिस क्यों नहीं थी? अस्पताल में उस समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शी और रिमझिम सिन्हा अब सवाल उठा रही है कि नेताओं की रैलियों में हजारों की तादाद में पुलिस मौजूद रहती है लेकिन अस्पताल में इतनी बड़ी घटना के बाद भी दो से तीन वैन ही पुलिस की दिख रही थीं. रिमझिम सिन्हा उस रात के प्रोटेस्ट रिक्लेम द नाइट प्रोटेस्ट मुहिम चला रही थीं.
- सवाल नंबर 5 - सबूतों से छेड़छाड़ का प्लान था? जिस तरह से सर्वर रूम और सीसीटीवी फुटेज तो छेड़छाड़ और तोड़फोड़ की गई. वो बड़ी साजिश की तरफ तो इशारा करता ही है.जहां मौका मिला वहां तोड़फोड़ आखिर इन उपद्रवियों को सर्वर रूम की जानकारी किसने दी?
- सवाल नंबर 6- टारगेट पर CCTV फुटेज थे? अस्पताल के CCTV को भी तोड़ा गया.जहां मौका मिला वहीं से उखाड़ दिया गया.डीवीआर डैमेज करने की कोशिश की गई.आखिर इन दंगाइयों को सीसीटीवी फुटेज से क्या परेशानी थी.जाहिर है कुछ तो मिटाना और हटाना था.ऐसे में सवाल ये भी है कि CBI यहां के फुटेज ले चुकी थी.या छेडछाड़ ने सारे सबूत बरबाद कर दिये
- सवाल नंबर 7- फुटेज के बावजूद सारे हमलावर गिरफ्तार क्यों नहीं? तमाम सीसीटीवी फुटेज चीख चीखकर अस्पताल के हमलावरों का भूगोल बता रहे हैं.चाहे कोई भी फुटेज देख लीजिए हर सीसीटीवी में दंगाई और ये उत्पाती साफ साफ दिख रहे हैं.लेकिन खबर है कि चार पांच हिरासत के अलावा अभी तक सारे दंगाई सूकून की दुनिया में हैं
- सवाल नंबर 8- 5000 हमलावर बाहर से बुलाये गए थे? हमले के बाद दिन में जी न्यूज की टीम ने वीडियो में दिख रहे दंगाइयों के बारे में आसपास के लोगों ने पूछा. कई कोशिशों के बावजूद अगल बगल किसी ने भी इन दंगाइयों को नहीं पहचाना. ऐसा लगता है कि साजिशन हमले के लिए लोगों को क्या बाहर से बुलाया गया था?
- सवाल नंबर 9 - हमलावरों में असलम कौन.असलम अब कहां है? 5000 दंगाइयों में से एक को अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने पकड़ा था. उसका नाम असलम बताया गया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. पुलिस ने उसे छोड़ा या गिरफ्तार किया, अब तक पता नहीं है.
- सवाल नंबर 10- किसी हाई प्रोफाइल को बचाने की कोशिश है? जिस तरह से जांच प्रभावित करने की कोशिश है. जिस तरह से इस दरिंदगी को छिपाने के प्रयास किये जा रहे हैं किसी न किसी बड़े और खास को बचाने का प्रयास लगता है. लेकिन वो कौन है ये अब तक रहस्य बना हुआ है. और इनके जवाब अब तक कहीं से भी सामने नहीं आए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोषी को मृत्युदंड की बात तो करती हैं. लेकिन उनका जुबानी जोश उनके एक्शन में फिलहाल नदारद है.
नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!