Meerut mass murder: फरार चल रहे नईम बाबा के एक-एक ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा. लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली. चंद रोज पहले CCTV फुटेज में हत्यारे तांत्रिक का सुराग मिला और फिर आगे क्या हुआ आइए बताते हैं.
Trending Photos
Crime News: 9 जनवरी की रात मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों का बड़ी बेहरमी से कत्ल होता है. परिवार के मुखिया,उनकी पत्नी और उनकी आठ, चार और एक साल की तीन बेटियों को एक तांत्रिक हत्यारा मौत के घाट उतार देता है. मेरठ में हुई वारदात के बाद पूरे शहर में खौफ का माहौल पसरा था. क्योंकि वो तांत्रिक हत्यारा खुलेआम दूसरे शिकार की तलाश में घूम रहा था. लेकिन कहते हैं जुर्म की उम्र लंबी नहीं होती. पुलिस पर भी इस सामूहिक हत्याकांड को सुलझाने का दबाव था. ऐसे में पूरे मेरठ को दहलाने वाला तांत्रिक आखिरकार यूपी पुलिस की गोली का निशाना बन गया. पुलिस ने इस हत्यारे तांत्रिक का एनकाउंटर कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
तंत्र-मंत्र - जादू-टोना - हत्या और तांत्रिक का एनकाउंटर
तारीख - 9 जनवरी
जगह - लिसाड़ी गेट, मेरठ
वारदात - परिवार का कत्ल
सुबह नईम का एनकाउंटर - शाम को सलमान अरेस्ट
हत्यारोपी ने अपने सौतेले भाई और उसकी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. बेरहम रिश्तेदार ने धारदार कटर से 3 मासूम बच्चों के टुकड़े टुकड़े कर दिए. हत्या के बाद परिजनों की लाशों को बिस्तर के बॉक्स में ठूंस दिया. उस 50 हजार के इनामी हत्यारे को यूपी पुलिस ने ढेर कर दिया और उसके साथी सलमान को ऑपरेशन लंगड़ा करके धर दबोचा.
नाम - नईम बाबा- नईम बाबा... यही नाम है इस हत्यारे का. पेशा - तांत्रिक - झाड़-फूंक करने वाले नईम बाबा ने ऐसा खौफनाक जुर्म किया, जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी.
- नईम बाबा ने अपने ही सौतेले भाई के परिवार की निर्मम हत्या की.
- पहले नईम ने सौतेले भाई के हाथ-पैर बांधकर चाकू से गला काटा.
- फिर धारदार हथियार से सौतेले भाई की पत्नी को मौत के घाट उतारा.
- इसके बाद सौतेले भाई के 3 बच्चों को एक-एक कर कटर से काटा.
- हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शवों को बेड में पैक करके फरार हो गया.
मेरठ के SSP, विपिन ताडा ने बताया कि 9 जनवरी के भयानक हत्याकांड को नईम बाबा ने अंजाम दिया. इस घटना के बाद से ही मेरठ पुलिस हत्यारे नईम की तलाश में जुट गयी. हत्यारे नईम पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया. जांच पड़ताल में पता चला कि नईम बाबा असल में एक पेशेवर अपराधी था. जिस पर यूपी ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी कई मामले दर्ज थे.
भेष बदलकर हत्या को अंजाम...सौतेले भाई के परिवार को मारा
फरार चल रहे नईम बाबा के एक-एक ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा. लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली. चंद रोज पहले CCTV फुटेज में हत्यारे तांत्रिक का सुराग मिला और ये सीसीटीवी फुटेज मेरठ का ही था. बस फिर क्या, इसी CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने नईम बाबा को घेरने का प्लान बनाया. यानी पुलिस को जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले नईम बाबा से जुड़ा इनपुट मिला उसे दबोचने के लिए कई टीमें एक्टिव हो गईं.
पुराना पापी था हत्यारोपी
बस फिर क्या पुलिस ने नईम बाबा पर धावा बोल दिया. मेरठ के सोहेल गार्डन इलाके में वीभत्स हत्याकांड को अंजाम देने वाले तांत्रिक नईम बाबा पुलिस मुठभेड़ में मारा गिराया. बीते शनिवार को तड़के मुठभेड़ पुलिस ने नईम को मार गिराया. तो शाम होते होते पुलिस ने हत्याकांड में नईम का साथ देने वाले और एनकाउंटर के वक्त पुलिस पर फायरिंग करने वाले दूसरे आरोपी सलमान के पैरों पर गोली मारकर धर दबोचा. पुलिस का दावा है कि मेरठ में 9 जनवरी को हुई 5 लोगों की हत्या में सलमान शामिल था.
मेरठ के एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया पुलिस की कई टीमें नासिक, मालेगांव, मुंबई, अजमेर समेत कई जगहों पर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थीं. आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास था. क्राइम रिकॉर्ड की बात करें तो नईम ने मेरठ ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र और दिल्ली में भी हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था.