Janhvi Kukreja Murder Case: Mumbai Police ने जताया जाह्नवी के साथ रेप का शक, जांच जारी
Advertisement

Janhvi Kukreja Murder Case: Mumbai Police ने जताया जाह्नवी के साथ रेप का शक, जांच जारी

Janhvi Kukreja Murder Case: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जाह्नवी कुकरेजा के ब्वॉयफ्रेंड और उसकी महिला मित्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

फोटो में बाईं तरफ पीड़िता जाह्नवी कुकरेजा और दाईं तरफ हत्या का आरोपी जोगधनकर (फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ नए साल की पार्टी में गई एक युवती की अधनंगी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. बेरहमी से की गई इस हत्या के खौफनाक डिटेल्स धीरे-धीरे अब सामने आ रहे हैं. ये मर्डर केस अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

15वीं मंजिल से जाह्नवी को फेंका गया

पुलिस के मुताबिक, न्यू ईयर पार्टी (New Year Party) के दौरान पीड़िता जाह्नवी कुकरेजा (Janhvi Kukreja Murder Case) को मुंबई (Mumbai) के खार में स्थित एक बिल्डिंग की 15वीं मंजिल से उनके ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर फेंक दिया. शुरुआती जांच में ये लव ट्राएंगल का मामला नजर आ रहा है.

ब्वॉयफ्रेंड को दूसरी लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा

पुलिस के अनुसार, न्यू ईयर पार्टी के दौरान छत पर जाह्नवी कुकरेजा (Janhvi Kukreja Murder Case) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और उसकी महिला मित्र को आपत्तिजनक हातल में देख लिया था. जिसके बाद उन तीनों के बीच बहस शुरू हो गई. इसके बाद दोनों ने मिलकर जाह्नवी कुकरेजा के साथ हाथापाई की और बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने पति पर चाकू से किए ताबड़तोड़ कई वार, फिर Facebook पर शेयर किया पोस्ट

ब्वॉयफ्रेंड और उसकी दोस्त के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जाह्नवी कुकरेजा (Janhvi Kukreja Murder Case) के ब्वॉयफ्रेंड जोगधनकर और उसकी महिला मित्र दीया पडलकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार किया है. जाह्नवी कुकरेजा मर्डर केस (Janhvi Kukreja Murder Case) की जांच कर रही पुलिस टीम ने ये भी आशंका जताई है कि हो सकता है कि उसके साथ रेप भी किया गया हो.

पुलिस कस्टडी में भेजे गए दोनों आरोपी

बता दें कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 2 जनवरी को जाह्नवी कुकरेजा मर्डर केस (Janhvi Kukreja Murder Case) के आरोपियों को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया. जिसके बाद उन्हें 7 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में पूछताछ के लिए भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना नियमों को ताक पर रखकर चल रहे थे हुक्काबार, जब पुलिस पहुंची तो जानें क्या हुआ

मुंबई पुलिस ने मौके पर क्या देखा

बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने ग्राउंड फ्लोर पर काली ड्रेस पहने हुए जाह्नवी कुकरेजा को देखा. उस समय वो खून से लथपथ थीं. उनकी सैंडल सीढ़ियों के पास से बरामद हुईं. उनकी ड्रेस फटी हुई थी और पूरे शरीर पर खरोंच के कई निशान भी थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जाह्नवी कुकरेजा के वैजाइनल स्वैब्स को फॉरेंसिक जांच करने के लिए भेजा गया है. अगर उनके साथ रेप किया गया होगा तो वो इस जांच में सामने आ जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद कई अन्य जानकारियां भी सामने आएंगी.

LIVE TV

Trending news