Pakur: रेप पीड़िता की धमकी के बाद आरोपी गिरफ्तार, चार माह से था फरार
Advertisement
trendingNow1923703

Pakur: रेप पीड़िता की धमकी के बाद आरोपी गिरफ्तार, चार माह से था फरार

Pakur Crime News: पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा था कि अगर 15 दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह 16वें दिन मुफस्सिल थाना परिसर में आत्मदाह कर लेगी.

रेप पीड़िता की धमकी के बाद आरोपी गिरफ्तार. (प्रतीकात्कम तस्वीर)

Pakur: पाकुड़ जिले में पुलिस ने चार माह से फरार दुष्कर्म के एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को नगर थाना के निकट स्थित हटिया से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह सब्जी खरीद रहा था.

उल्लेखनीय है कि पीड़िता नाबालिग ने आरोपी बदरुज्जमा के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज होने के चार माह बाद भी कार्रवाई ना होने पर 10 जून को उपायुक्त से गुहार लगाई थी. 

ये भी पढ़ें- Pakur: खाने बनाने के विवाद में पति ने की थी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा था कि अगर 15 दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह 16वें दिन मुफस्सिल थाना परिसर में आत्मदाह (Suicide) कर लेगी. इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने धमकी के 9वें दिन ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया. 

पीड़िता के बयान पर बदरुज्जमा के खिलाफ 11 फरवरी को नामजद मामला दर्ज किया गया था और वह उसके बाद से फरार चल रहा था.

(इनपुट- भाषा)

Trending news