17 साल की नाबालिग युवती क्रिश्चन गुमेरस का मर्डर ब्राजील के अमेजोनस में कर दिया गया. क्रिश्चन गुमेरस ने उसके मर्डर के एक दिन पहले फेसबुक पोस्ट में लिखा था, 'मैं यहां सबको गुडबॉय करने आई हूं. मैं जल्द मर जाऊंगी.' (क्रिश्चन गुमेरस-फाइल फोटो/साभार- फेसबुक @Cristiane Guimarães)
क्रिश्चन गुमेरस ने फेसबुक पोस्ट में ये बताया कि उसने ड्रग डीलर्स से लगभग 40,437 रुपये का कर्ज लिया था. जिसे वह चुका नहीं पा रही थी. क्रिश्चन ने कहा कि कर्ज के चक्कर में उसका मर्डर होने वाला है. इसके अलावा क्रिश्चन ने एक अन्य फेसबुक पोस्ट में बताया कि मर्डर के बाद उसकी डेडबॉडी कहां मिलेगी. (क्रिश्चन गुमेरस-फाइल फोटो/साभार- फेसबुक @Cristiane Guimarães)
पीड़िता के मर्डर के एक दिन बाद क्रिश्चन गुमेरस की फेसबुक प्रोफाइल से एक और पोस्ट किया गया. जिसमें क्रिश्चन की डेडबॉडी कहां है, इसके बारे में बताया गया. माना जा रहा है कि ये पोस्ट हत्यारे ने पीड़िता की प्रोफाइल से की. हत्यारे ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि इस वारदात को कमांडो वरमेल्हो नामक गैंग ने अंजाम दिया है. (क्रिश्चन गुमेरस-फाइल फोटो/साभार- फेसबुक @Cristiane Guimarães)
पुलिस के मुताबिक, उन्हें क्रिश्चन के लापता होने की जानकारी 12 फरवरी को ही मिल गई थी. लेकिन जब तक वह मौके पर पहुंचे तब तब उसका मर्डर हो चुका था. जैसा कि क्रिश्चन ने फेसबुक पोस्ट में बताया था वैसे ही उसकी हत्या की गई. हत्यारे ने 13 फरवरी को क्रिश्चन को गोली मार दी. (क्रिश्चन गुमेरस-फाइल फोटो/साभार- फेसबुक @Cristiane Guimarães)
मिरर के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि कमांडो वरमेल्हो गैंग का क्रिश्चन गुमरेस के मर्डर से कोई संबंध नहीं है. हत्यारे ने पुलिस को गुमराह करने के लिए गैंग पर आरोप लगाया है. हम अभी मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. (क्रिश्चन गुमेरस और उनका दोस्त-फाइल फोटो/साभार- फेसबुक @Cristiane Guimarães)
ट्रेन्डिंग फोटोज़