उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महराजगंज के पुरंदरपुर थाना इलाके में दूल्हे और उसके परिवार पर दुल्हन के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. अभी तक दुल्हन के हाथ की मेंहदी का रंग भी नहीं उतरा था कि इससे पहले ही उसका ससुराल में झगड़ा शुरू हो गया और मामला थाने तक पहुंच गया.(प्रतीकात्मक फोटो/फोटो साभार: पीटीआई)
बेटी के साथ मारपीट होने के बाद दुल्हन की मां ने थाने में तहरीर दी. शिकायत के मुताबिक, शादी के तुरंत बाद उनकी बेटी का ससुराल में उत्पीड़न शुरू हो गया. ससुराल वालों ने दहेज के लिए बेटी को ताने दिए और मारपीट की.(प्रतीकात्मक फोटो/फोटो साभार: पीटीआई)
दुल्हन के ससुराल वालों के आरोप के मुताबिक, जब दूल्हा लाखों अरमान लिए सुहागरात की सेज पर पहुंचा तो उसने देखा कि दुल्हन किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बात कर रही है. पूछने पर दुल्हन भड़क गई और उसको बुरा-भला कहने लगी. लाख समझाने के बाद भी जब दुल्हन नहीं रुकी तो दूल्हे ने दुल्हन पर हाथ उठा दिया. इसके बाद उसके घर वाले बीच-बचाव के लिए आ गए.(प्रतीकात्मक फोटो/फोटो साभार: पीटीआई)
वहीं दुल्हन ने बताया कि शादी के बाद पहला दिन पति के बिना ही गुजारना पड़ा. पूरा दिन बीत जाने के बाद भी पति उसके पास कमरे में नहीं आया. इसके बाद जब दूल्हा आया तो उसे बुरा-भला कहने लगा और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी.(प्रतीकात्मक फोटो/फोटो साभार: पीटीआई)
दूल्हा-दुल्हन के इस मामले पर पुरंदरपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ आशुतोष सिंह ने कहा कि दुल्हन की मां ने अपनी बेटी के पति समेत 5 लोगों के खिलाफ शिकायत की है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.(प्रतीकात्मक फोटो/फोटो साभार: पीटीआई)
ट्रेन्डिंग फोटोज़