Telangana में Lockdown का फर्जी आदेश बनाकर वायरल करने वाले CA को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1878893

Telangana में Lockdown का फर्जी आदेश बनाकर वायरल करने वाले CA को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तेलंगाना (Telangana) में लॉकडाउन (Lockdown) का फर्जी आदेश बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी CA को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पिछले आदेश की तारीखों में बदलाव कर उसे शेयर कर दिया था.

सांकेतिक तस्वीर

हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) में लॉकडाउन (Lockdown) का फर्जी आदेश सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार शाम एक चार्टर्ड एकउंटेंट (CA) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक लैपटॉप और फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए किया वायरल

पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने बताया, 'आरोपी ने 1 अप्रैल, 2021 को तेलंगाना के मुख्य सचिव के नाम से सरकारी आदेश तैयार करके उसे कई वॉट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Groups) में शेयर कर दिया, जिससे घबराहट की स्थिति पैदा हो गई. जब मुख्य सचिव सोमेश कुमार से लॉकडाउन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसा कोई सरकारी आदेश जारी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.'

ये भी पढ़ें:- 2-3 दिन धूल भरी आंधी से रहे परेशान, अब मौसम लेने जा रहा ये करवट

पिछले आदेश डाउनलोड कर बदली तारीख

पूछताछ के दौरान आरोपी सीए ने पुलिस को बताया कि उसने 4 दिन पहले ही अपने लैपटॉप पर कोरोना की रोकथाम के लिए जारी किए गए पिछले लॉकडाउन संबंधी सरकारी आदेश को डाउनलोड किया और उसमें लॉकडाउन की तारीखें बदलकर 2021 की तारीखें कर दीं. इसके बाद मैंने उस फर्जी नोटिस को अपने वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर कर दिया. तब उस ग्रुप के सदस्यों ने इस आदेश को आगे शेयर करते हुए वायरल कर दिया, जिससे लोगों में घबराहट पैदा हो गई.

LIVE TV

Trending news