डकैतों के हमले में सुरेश रैना के रिश्तेदार की मौत, परिवार के 4 अन्य सदस्य घायल
Advertisement

डकैतों के हमले में सुरेश रैना के रिश्तेदार की मौत, परिवार के 4 अन्य सदस्य घायल

लूट के इरादे से आए ‘काले कच्छेवाला’ गिरोह के तीन-चार सदस्यों ने सुरेश रैना (Suresh Raina) के रिश्तेदार अशोक कुमार और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया. उस वक्त वो सभी मकान की छत पर सो रहे थे.

सुरेश रैना | फाइल फोटो

चंडीगढ़: पंजाब के पठानकोट जिले में डकैतों के कथित हमले में क्रिक्रेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के 58 साल के एक रिश्तेदार की मौत हो गई जबकि उनके परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी. मृतक की पहचान सरकारी ठेकेदार अशोक कुमार के रूप में हुई है.

  1. सिर में चोट लगने से अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई
  2. सुरेश रैना पठानकोट में रिश्तेदार के घर जा सकते हैं
  3. मृतक की मां को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया- पुलिस

पुलिस ने बताया कि पंजाब के पठानकोट जिले में माधोपुर के पास थरियाल गांव में 19-20 अगस्त की दरम्यानी रात ये वारदात हुई. अशोक कुमार के बड़े भाई श्यामलाल ने इस बात की पुष्टि की कि वो क्रिक्रेटर के रिश्तेदार हैं. उन्होंने कहा कि सुरेश रैना के उनके गांव आने की उम्मीद है.

इससे पहले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि वो इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि मृतक क्रिक्रेटर का रिश्तेदार थे या नहीं.

पुलिस के मुताबिक लूट के इरादे से आए ‘काले कच्छेवाला’ गिरोह के तीन-चार सदस्यों ने अशोक कुमार और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला बोल दिया. उस वक्त वो सभी मकान की छत पर सो रहे थे. सिर में चोट लगने से अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़े- लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन में डबल मर्डर, रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे को गोली मारी

पठानकोट के एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने अशोक कुमार की मौत की पुष्टि की. उनका कहना है कि वो इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि वो क्रिक्रेटर रैना के रिश्तेदार थे.

एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं.' पुलिस के अनुसार डकैत कुछ नकद और गहने लेकर चंपत हो गए.

पुलिस का कहना है कि अशोक कुमार की 80 वर्षीय मां सत्या देवी, उनकी पत्नी आशा देवी, बेटे अपिन और कौशल घायल हो गए.

पठानकोट के एक प्रभजोत सिंह विर्क के अनुसार सत्यादेवी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि अन्य का इलाज चल रहा है.

LIVE TV

Trending news