Ind vs Eng Match को दूरबीन से देखते 33 सटोरी गिरफ्तार, रेड के दौरान Police पर किया हमला
Advertisement
trendingNow1873852

Ind vs Eng Match को दूरबीन से देखते 33 सटोरी गिरफ्तार, रेड के दौरान Police पर किया हमला

Betting On Second Ind vs Eng ODI: सटोरियों को दबोचने के लिए पुलिस ने 3 टीमों को गठन किया और तीन अलग-अलग जगहों पर रेड की. सट्टेबाज स्टेडियम के पास तीन अलग जगहों पर ऊंचाई वाले स्थान पर थे. वहां से वे दूरबीन और हाई-रेसोलुशन कैमरा के जरिए लाइव मैच देख रहे थे.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे के पिंपरी चिंचवड में पुलिस ने सट्टा लगाते हुए 33 बुकी को अरेस्ट किया. ये लोग भारत और इंग्लैंड के दूसरे वनडे मैच पर सट्टेबाजी कर रहे थे. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच ODI मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA Stadium) में शुक्रवार को खेला गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग दूरबीन से एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में लाइव मैच देख रहे हैं. ये लोग सट्टेबाजी के धंधे में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश: मतुआ समुदाय के बीच बोले पीएम मोदी, 'हमारा मन से मन का रिश्ता'

इसके बाद सटोरियों को दबोचने के लिए पुलिस ने 3 टीमों को गठन किया और तीन अलग-अलग जगहों पर रेड की. सट्टेबाज स्टेडियम के पास तीन अलग जगहों पर ऊंचाई वाले स्थान पर थे. वहां से वे दूरबीन और हाई-रेसोलुशन कैमरा के जरिए लाइव मैच देख रहे थे.

पिंपरी चिंचवड के पुलिस कमिश्नर कृष्णा प्रकाश ने बताया कि हमने 33 आरोपियों को पकड़ा है. इनमें से 5 मध्य प्रदेश, 13 हरियाणा, 11 महाराष्ट्र, 2 राजस्थान, 1 गोवा और 1 उत्तर प्रदेश का रहना वाला है. सट्टेबाजों के पास से 45 लाख रुपये कैश, 74 मोबाइल फोन, 3 लैपटाप, 1 टैबलेट, 8 हाई-रेजोलुशन कैमरा, दूरबीन और विदेशी करेंसी बरामद हुई.

ये भी पढ़ें- दिल्‍ली में वैक्‍सीनेशन को लेकर जारी हुए नए नियम, मंत्री ने Lockdown पर कही ये बात

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीम जब मौके पर रेड करने पहुंची तो आरोपियों ने उनके ऊपर हमला भी कर दिया. पुलिस ने सटोरियों का प्लान फेल करते हुए उन पर काबू पाया और उन्हें गिरफ्तार किया.

LIVE TV

Trending news