Trending Photos
मेक्सिको: लैटिन अमेरिकी देश मेक्सिको (Mexico) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने गलतफहमी में आकर अपने ही पति को चाकू से गोद दिया. दरअसल आरोपी महिला ने अपने पति के मोबाइल में एक महिला के साथ अंतरंग तस्वीरें देख लीं थी. लेकिन जब सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए और अब वो महिला जेल में है.
Mexico के स्थानीय अखबार 'ला प्रेन्सा' की खबर के मुताबिक आरोपी पत्नी ने पति पर चाकू से इसलिए वार किए क्योंकि उसने पति के साथ एक कम उम्र की महिला के साथ प्राइवेट तस्वीरें देखी थीं. वहीं बाद में उसे पता चला कि फोन में पति के साथ दिखी वो महिला कोई और नहीं बल्कि वो खुद है! चौंकाने वाला ये घटनाक्रम सोनोरा सिटी में सामने आया.
रिपोर्ट के मुताबिक लियोनोरा (Leonora) नाम की महिला ने अपने पति जुआन (Juan) पर जलन के कारण चाकू से हमला किया था. उसने पति को सफाई देने या संभलने तक का मौका नहीं दिया. पड़ोसियों ने अपने परिचित की चीख पुकार सुनी तो फौरन पुलिस को फोन घुमाकर मामले की जानकारी दी. पीड़ित पति को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस को दिए बयान में पीड़ित जुआन ने खुद को जैसे तैसे बचाने बचाया. उन्होंने कहा कि वो वारदात के दौरान गंभीर रूप से घायल हो सकते थे.
ये भी पढ़ें- Donald Trump की पूर्व सलाहकार ने शेयर की 16 साल की बेटी की टॉपलेस फोटो, लगा ये गंभीर आरोप
जुआन ने ये भी कहा कि उन्होंने पत्नी के गुस्से को ठंडा करने के साथ ये पूछा कि आखिर वो उसे क्यों मार रही हैं. तब जाकर पत्नी लियोनोरा ने पति के फोन की कुछ फोटो दिखाईं. तब जाकर पति ने राज खोलते हुए बताया कि तस्वीर में उसके साथ दिख रही महिला खुद लियोनोरा ही है. इसके बाद लियोनोरा ने दिमाग में जोर डाला तो पुरानी यादें फ्लैश बैक में तेजी से घूम गई. यानी सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए तब जाकर उसने पति से माफी मांगी. तस्वीर उस वक्त की थी जब उनकी शादी नहीं हुई थी. उस दौरान ये जोड़ा एक दूसरे को डेट कर रहा था.
ये भी पढ़ें- Dausa में एक ही परिवार की 4 महिलाओं के साथ Rape, 10 साल की मासूम भी बनी शिकार!
पुरानी तस्वीर में लियोनोरा काफी स्लिम ट्रिम और जवां भी थीं. वक्त बीता तो उनके रंग-रूप में इतना बदलाव आ गया कि वो खुद को ही नहीं पहचान पाईं. तब खींची गई कुछ अंतरंग तस्वीरें जुआन के ई मेल में सेव थीं जो उसने बाद में अपने फोन में सेव कर ली थी. यानी उन पुरानी तस्वीरों की वजह से बेचारे पति की जान जाते जाते बची.
पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. मामला कोर्ट में चल रहा है. जहां आरोपी पत्नी मामले की अगली सुनवाई का इंतजार कर रही है. लियोनोरा पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज हुआ है. जिसमें दोषी पाए जाने पर मेक्सिको के कानून के मुताबिक उसे जेल में लंबा वक्त बिताना पड़ सकता है.