ऑनलाइन लर्निंग कंपनी पर CBI का छापा, करोड़ों की धोखाधड़ी का है आरोप
Advertisement

ऑनलाइन लर्निंग कंपनी पर CBI का छापा, करोड़ों की धोखाधड़ी का है आरोप

Educomp स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन लर्निंग के कोर्स चलाती है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) ने ऑनलाइन लर्निंग कंपनी Educomp के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. इसके साथ ही कंपनी के आला अधिकारियों के दफ्तरों और निवास स्थानों पर सीबीआई ने छापा भी मारा है. Educomp स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन लर्निंग के कोर्स चलाती है.

SBI से किया है 1,955 करोड़ की धोखाधड़ी
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि Educomp के सहयोगियों और अधिकारियों ने धोखाधड़ी करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अगुवाई वाले 13 बैंकों के गठजोड़ से 1,955 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. इस बाबत सीबीआई ने कंपनी के मालिकों, प्रमोटरों और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. जांच एजेंसी ने इस कड़ी में मंगलवार को कंपनी के आठ स्थानों पर छापेमारी भी की है. 

इस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जानकारों का कहना है कि जांच एजेंसी ने एडुकॉम्प सॉल्युशन के MD शांतनु प्रकाश के अलावा विजय कुमार चौधरी, विनोद कुमार दन्डोना और जगदीश प्रकाश मामला दर्ज किया है. गुरुग्राम के इस कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद सीबीआई ने दिल्ली और देहरादून के भी कई ठिकानों पर छापेमारी की है. अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के खाते को 2016 में ही NPA घोषित किया गया था.

Trending news