Trending Photos
नई दिल्ली: CBSE Board Exam 2021 सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द (CBSE 10th Board Exam 2021 Cancelled) की जा चुकी हैं. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट (CBSE 10th Board Exam 2021 Result) जारी करने की प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है. हालांकि इतना साफ है कि कक्षा 10वीं बोर्ड के सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया जाएगा. इस वजह से कक्षा 11वीं में एडमिशन (CBSE Class 11th Admission Process) के लिए परेशानी हो सकती है.
आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड कक्षा 11वीं में एडमिशन (CBSE Class 11th Admission Process) कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट (CBSE 10th Board Exam 2021 Result) के आधार पर मिलता है. सभी विषयों में मिले मार्क्स के हिसाब से ही 11वीं में स्ट्रीम (साइंस/कॉमर्स/आर्ट्स) डिसाइड की जाती है. लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) की वजह से 10वीं बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल हो चुकी हैं. ऐसे में सभी छात्र 11वीं में एडिशन को लेकर काफी परेशान हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते कहर के बीच स्थगित हुई ICSE, ISC बोर्ड परीक्षा, जानिए लेटेस्ट अपडेट
मौजूदा हालात को देखते हुए लग रहा है कि इस साल 10वीं कक्षा के सभी छात्रों को प्रमोट कर दिया जाएगा. ऐसे में छात्रों के बीच 11वीं में एडमिशन को लेकर संघर्ष काफी बढ़ जाएगा. हर साल सीबीएसई का रिजल्ट 10-15 प्रतिशत तक कम रहता है लेकिन इस बार बोर्ड एग्जाम (Board Exam 2021) न होने से छात्रों के फेल होने की आशंका बहुत कम हो गई है. इसके चलते हाईस्कूल के सभी छात्रों को कक्षा 11वीं में एडमिशन चाहिए होगा और उतनी सीटों की उपलब्धता कराना एक चुनौती बन सकता है.
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: कोरोना के चलते स्थगित हुई NEET 2021 परीक्षा, जल्द घोषित होगी नई तारीख
देश में कोविड-19 (Covid-19 In India) की स्थिति को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित (CBSE 12th Board Exam 2021 Postponed) कर दी हैं. इनकी नई तारीखों पर जून के पहले हफ्ते में ही कोई निर्णय लिया जाएगा. ऐसे में सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों के पास अपनी तैयारी के लिए भरपूर समय है. सभी छात्रों को इस समय का बखूबी इस्तेमाल करना चाहिए.