Trending Photos
नई दिल्ली: देश में शिक्षा (Education) का स्तर बेहतर बनाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy, NEP 2020) को ठीक तरह से लागू करवाने के लिए 'सार्थक योजना' (Sarthaq Scheme) की शुरुआत की है. इससे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नई शिक्षा नीति (New Education Policy, NEP 2020) के लक्ष्य और उद्देश्य को समझने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 'सार्थक' योजना (Sarthaq Scheme) की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. इसे देश के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत जारी किया गया है. इस मौके पर शिक्षा मंत्री (Education Minister) ने कहा कि 'सार्थक' योजना संवादात्मक, लचीली और समावेशी है.
यह भी पढ़ें- अगर आपमें है ये हुनर तो तुरंत भेजें अपनी एंट्री, भूल से भी न गंवाएं इतना खास मौका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के लिए 1 साल की कार्य योजना तैयार की है. सभी राज्य अपनी स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे अपना सकते हैं. अगर उन्हें जरूरत महसूस होती है तो वे इसमें बदलाव भी कर सकते हैं. इस संबंध में मंत्रालय को करीब 7177 सुझाव मिले थे.
यह भी पढ़ें- CBSE ने 50% तक बढ़ाए परीक्षा केंद्र, कोरोना संकट की वजह से लिया फैसला
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कहा कि ‘सार्थक’ योजना (Sarthaq Scheme) के तहत कार्यों और गतिविधियों को इस तरह से परिभाषित किया गया है कि उसमें लक्ष्य, परिणाम और समयसीमा का उल्लेख हो. इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New Education Policy, NEP 2020) की सिफारिशों को 297 कार्यों के साथ जोड़ा गया है. इसके लिए जिम्मेदार एजेंसियां और समयसीमा भी तय की गई हैं. इन कार्यों के लिए 304 परिणाम निर्धारित किए गए हैं.
VIRAL VIDEO